newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ek Villain Returns Opening Day Box Office: चलिए जानते हैं Disha Patani और Tara Sutaria की फिल्म दर्शकों को बुलाने में कितनी कामयाब रही

Ek Villain Returns Opening Day Box Office: चलिए जानते हैं Disha Patani और Tara Sutaria की फिल्म दर्शकों को बुलाने में कितनी कामयाब रही फिलहाल फिल्म रिलीज़ हो चुकी है कुछ लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ फिल्म को नापसंद भी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी (Mohit Suri) ने किया है। यहां पर हम आपको बताएंगे कि आखिर फिल्म ने अपने पहले दिन में कितनी कमाई की है।

नई दिल्ली। जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है। जिस दिन से इस फिल्म के बनने की बात शुरू हुई दर्शकों ने फिल्म के प्रति उत्साह दिखाया था लेकिन जैसे जैसे समय बीता दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह कम होने लगा। ट्रेलर आने के बाद कुछ लोगों ने फिल्म को पसंद किया तो कुछ लोगों ने कहा कि इस फिल्म में वो पहले जैसा मजा नही है। फिलहाल फिल्म रिलीज़ हो चुकी है कुछ लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ फिल्म को नापसंद भी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी (Mohit Suri) ने किया है। यहां पर हम आपको बताएंगे कि आखिर फिल्म ने अपने पहले दिन में कितनी कमाई की है।

फिल्म ने अपने पहले दिन में 7.05 करोड़ रूपये की कमाई से शुरुआत किया है। क्योंकि इस फिल्म के रिव्यू फिल्म के पक्ष में हैं इसलिए आशा की जा सकती है की शनिवार और रविवार में कलेक्शन और बढ़ेगा। पहले ही फिल्म से उम्मीद लगाई गई थी कि यह फिल्म लगभग 6 से 6.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है और ऐसा ही कुछ फिल्म के पहले दिन में देखने को मिला भी है। फिल्म के सुबह के शो में तो दर्शकों का बज़्ज़ उतना देखने को नहीं मिल रहा था और ऐसा लग रहा था मानों फिल्म 6 करोड़ पर जाकर रुक जाएगी लेकिन जैसे-जैसे दिन ढ़ला फिल्म दर्शकों और कमाई में बढ़त दर्ज़ करते दिखी है।

जिस तरह से इस फिल्म के लिए शाम को दर्शकों की मांग बढ़ी है ऐसा अनुमान है की शनिवार को यह अच्छी कमाई कर सकती है। अगर फिल्म शनिवार और रविवार में दर्शकों को बुलाने में कामयाव होती है तो यह अपने हफ्ते में करीब 22 से 25 करोड़ रूपये का कारोबार करते दिखेगी। आपको बता दें फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स, और डिजिटल राइट्स पहले से ही करीब 61 करोड़ की लागत में बिक चुके हैं। अब आने वाले समय में ही पता चलेगा की आखिर फिल्म अपने पहले हफ्ते में कितनी कमाई करती है। लेकिन फिलहाल फिल्म उन फिल्मों की फेहरिश्त में शामिल हो गई है जिनकी इस वर्ष अपने पहले दिन की कमाई ठीक ठाक रही है। इन फिल्मों के नाम हैं – भूल भुलैया 2, बच्चन पांडेय, सम्राट पृथ्वीराज, गंगूबाई, शमशेरा और जुग जुग जियो।