
नई दिल्ली। रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक है। इनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग इनकी खूबसूरती के भी फैन है। रुबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और समय-समय पर अपनी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर कर उनका खूब प्यार बटोरती है। अभिनेत्री अपनी अदाकारी से लोगों का खूब प्यार लूटती है। रुबीना दिलैक छोटी बहू से घर-घर में फेमस हो गई थी। इन्होंने बिग बॉस का खिताब भी अपने नाम किया था। इसमें इनके बेबाक अंदाज को देख कर हर कोई इन्हें ‘बॉस लेडी’ के नाम से पुकारने लगा है। इस बार गॉसिप की दुनिया में एक खबर और है जो बहुत वायरल हो रही है कि रुबीना दिलैक मां बनने वाली है। अब यह खबर कितनी सच है कितनी झूठ ये तो वक्त ही बताएगा।
View this post on Instagram
रुबीना दिलैक मैटरनिटी हॉस्पिटल में पहुंची
रुबीना दिलैक की प्रेग्नेंसी की खबरें जोर पकड़े हुए है। आपको बता दें कि हाल ही में रुबीना और उनके पति अभिनव को साथ में एक मैटरनिटी हॉस्पिटल में देखा गया। बस फिर क्या था तब से एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबर ने तूल पकड़ लिया है। इसी बीच रुबीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह बेहद ही हॉट दिख रही है। इस तस्वीर में एक्ट्रे्स ने सीक्वेन वर्क वाली डिजाइनर साड़ी कैरी किया हुआ है। रूबी का ये लुक काफी शानदार दिख रहा है।
View this post on Instagram
रुबीना दिलैक ने शेयर किया तस्वीर
रुबीना दिलैक ने नई बोल्ड फोटोज के साथ कैप्शन लिखा- जिंदगी बहुत छोटी है बोरिंग कपड़े पहनने के लिए…इस तस्वीर को जैसे ही रुबीना ने शेयर किया उनके फैंस की कमेंट की बछौर आ गई। आपको बता दें कि रुबीना और अभिनव ने साल 2018 में शादी की थी। इसके बाद दोनों की शादी शुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी। इस बात का खुलासा खुद कपल ने बिग बॉस के घर पर किया था। लेकिन फिर दोनों ने एक दूसरे को दूसरा मौका दिया। अब फैंस को उम्मीद है कि रुबीना फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी देंगी। अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि रुबीना दिलैक की प्रेग्नेंसी की खबर कितनी सच है या कितनी झूठ।