
नई दिल्ली। रोमांटिक और सैड सॉन्ग से सभी के दिलों पर राज करने वाले सिंगर अरिजीत सिंह के साथ हादसा हो गया है। सिंगर हादसे में बुरी तरीके से घायल हो गए हैं। ये घटना लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुई, जब एक शख्स ने सिंगर के साथ मिसबिहेव किया। हालांकि सिंगर को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। सोशल मीडिया पर अरिजीत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो उस शख्स को समझाते नजर आ रहे हैं। फैंस भी सिंगर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
अरिजीत के हाथ में लगी चोट
हाल ही में सिंगर अरिजीत का लाइव कॉन्सर्ट महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रखा गया था,जहां हजारों की भीड़ सिंगर को लाइव सुनने के लिए आई थी। इसी बीच स्टेज के करीब आकर एक फैन ने सिंगर का झटके से हाथ खींच लिया। जिसकी वजह से उनके हाथ में चोट आ गई। घटना होने के बाद कुछ समय तक शो को रोक दिया। इसके बाद सिंगर गाना छोड़कर उस फैन को समझाते नजर आए। सिंगर ने कहा कि यहां बहुत सारे लोग हैं, जो मुझे प्यार करते हैं, मुझे छूना चाहते हैं लेकिन मैं एक-एक के पास नहीं जा सकता हूं। घटना के बाद भी सिंगर का फैन के साथ ऐसी विनम्रता से बात करता देखकर यूजर्स काफी खुश हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने लुटाया अरिजीत पर प्यार
इस घटना का वीडियो भी अरिजीत के फैन पेज पर डाला गया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है- उस व्यक्ति से विनम्रता से बात करने तक, भले ही वह व्यक्ति दुर्व्यवहार कर रहा हो।लोग कलाकार का व्यवहार और सम्मान करना सीखें …छत्रपति संभाजीनगर में आज रात के संगीत कार्यक्रम की एक क्लिप। एक यूजर ने लिखा- अरिजीत प्लीज बॉडीगार्ड रखो साथ में, जितना अच्छा आप लोगो को समझ रहे हैं लोग इतने अच्छे हैं नहीं.. आप की वैल्यू बहुत ज्यादा है प्लीज समझने की कोशिश करें। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ लोग कॉन्सर्ट के टिकट खरीदने के बाद सोचते हैं कि आर्टिस्ट को खरीद लिया..कंसर्ट एन्जॉय करें लेकिन ऐसे नहीं।