
नई दिल्ली। कल लोहड़ी का त्योहार है और देश के अलग-अलग हिस्सों में लोहड़ी के त्यौहार को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। जगह- जगह मूंगफली से लेकर रेवड़ियां तक से बाजार सज चुका है लेकिन लोहड़ी का मजा नाच -गानों के बिना अधूरा है। आज हम आपके लिए लोहड़ी स्पेशल गानों की शानदार लिस्ट लेकर आए हैं जो आपके सेलिब्रेशन को दोगुना कर देंगे और आप खुद को नाचने से रोक भी नहीं पाएंगे।
यहां देखें पूरी लिस्ट
वीर जारा– वीर जारा का सदाबहार गाना ‘आ गई लोहड़ी वे’ के बिना लोहड़ी का त्योहार अधूरा है। इस गानों में अमिताभ बच्चन संग हेमा मालिनी और शाहरुख संग प्रीति जिंटा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। ये गाना खास लोहड़ी फेस्टिवल पर ही फिल्माया गया है।
सुंदर मुंडारियां ओय– सुंदर मुंडारियां ओय गाना भी लोहड़ी पर ही फिल्माया गया है। ये पूरा पंजाबी गाना है जिसमें सभी लोग लोहड़ी के त्योहार पर मस्ती करते दिख रहे हैं।
चढ़ा दे रंग– ये गाना भले ही रोमांटिक है लेकिन गानों को लोहड़ी के त्योहार पर ही फिल्माया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे इस त्योहार के दिन दिल मिल जाते हैं।
बल्ले-बल्ले– जिमी शेरगिल और नीरू बाजवा का गाना “बल्ले बल्ले भी लोहड़ी के लिए एकदम परफेक्ट सॉन्ग हैं। गाने को फिल्म “मेल करादे रब्बा” के लिए फिल्माया गया है।
लाल घाघरा- करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का गाना लाल घाघरा पर लोहड़ी पर फिल्माया गया है, ये एक डांसिंग सॉन्ग है जो फेस्टिव माहौल को ऑन कर देगा।