newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘Loot Lapeta’ Movie Review In Hindi: ‘लूट लपेटा’ हुई रिलीज, तापसी का किरदार कितना रहा असरदार?, जानें कितनी मिली रेटिंग्स

Loot Lapeta Film Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और एक्टर ताहिर राज भसीन की ये फिल्म ‘लूप लपेटा’ फिल्म ने काफी हद तक ‘रन लोला रन’ की याद दिला दी। दोनों फिल्मों में काफी समानता लगी।

नई दिल्ली। अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली तापसी पन्नू, एक बार फिर, एक और दमदार किरदार के साथ दर्शकों के बीच आ चुकी हैं। उनकी फ़िल्म ‘लूप लपेटा’ (Looop Lapeta) आज नेटफ्लिक्स (NETFLIX) पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ छिछोरे में नजर आने वाले ताहिर राज भसीन(Tahir Raj Bhasin) भी नजर आए हैं।

फिल्म – लूप लपेटा (Looop Lapeta)

कास्ट- तापसी पन्नू, ताहिर राज भसीन और दिब्येन्दु भट्टाचार्या

डायरेक्टर – आकाश भाटिया

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

रेटिंग-  5/2

LOOT LAPETA 2

‘लूप लपेटा’ का रिव्यू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और एक्टर ताहिर राज भसीन की ये फिल्म ‘लूप लपेटा’ ने काफी हद तक ‘रन लोला रन’ की याद दिला दी। दोनों फिल्मों में काफी समानता लगी।  इसमें महज भारतीय परंपराओं का तड़का लगा दिया गया है। फिल्म की कहानी दो अलग-अलग किरदारों पर आधारित है, दोनों की अपनी-अपनी लाइफ में काफी मुसीबतें हैं। तापसी अपनी लाइफ से तंग आकर अपनी जान देने की कोशिश करती हैं, लेकिन असफल रहती हैं। इसी दौरान उनकी जिंदगी में ताहिर राज भसीन एंटर करते हैं। दोनों में प्यार हो जाता है और इस लव के साथ नई मुसीबतों की भी एंट्री हो जाती है। पूरी फिल्म में तापसी ताहिर को क्राइम के दलदल से निकालने की कोशिश करती रहती हैं। इन्हीं कोशिशों पर बेस्ड है पूरी फिल्म की कहानी। इन कोशिशों के दौरान फिल्म में आने वाले ट्विस्ट और टर्न फिल्म को रोचक बनाते हैं।

LOOT LAPETA1

अभिनय और निर्देशन

फिल्म में तापसी का काम हमेशा की तरह सराहनीय रहा है। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को बोल्डली निभाया है। ताहिर भी एक अच्छे अभिनेता हैं और फिल्म में अपना प्रभावी अंदाज दिखाने में सफल रहे हैं। ताहिर ‘छिछोरे’ में अपना टैलेंट दिखाने के बाद दिन पर दिन अपनी अदाकारी को निखारते जा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म में डरे, सहमे, परेशानी से निकलने के लिए हाथ पैर मारते लड़के के किरदार को अच्छी तरह से निभाया है। दिब्येन्दु भट्टाचार्या का काम भी काफी शानदार रहा। निर्देशन भी अच्छा है। कहानी देखी सुनी सी लगने के बावजूद आकाश भाटिया दर्शकों को बांधने में सफल रहे हैं।

LOOT LAPETA3

देखें या ना देखें

अगर आपने ‘रन लोला रन’ देखी है, तो शायद आपको ये कहानी खास पसंद न आए। क्योंकि फिल्म के ट्विस्ट आपको सरप्राइज नहीं कर पाएंगे। बाकी फिल्म ठीक-ठाक है। देखी जा सकती है। फिल्म के देसी अंदाज और किरदार आपको खुद से जोड़ेंगे, साथ ही आपका मंनोरंजन भी कराएंगे। तो अगर नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है तो, देख डालिए फिल्म उतनी भी बुरी नहीं है।