
नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं की जब बात होती है, तो रानी चटर्जी का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2003 से ससुरा बड़ा पैसा वाला फिल्म से की थी,जो सुपर हिट साबित हुई थी। काम के साथ-साथ एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही थी। एक्ट्रेस का नाम खेसारी लाल यादव, टीवी एक्टर मनदीप बामरा, राघव नय्यर, रवि किशन के साथ जोड़ा गया था लेकिन शादी तक बाद किसी के साथ नहीं पहुंच पाई, लेकिन अब 45 की उम्र में रानी ने खुलासा किया है कि वो लव मैरिज करने वाली है अरेंज मैरिज..। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
शादी करने को तैयार रानी
रानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अक्षय खन्ना है। वीडियो में अक्षय खन्ना से सवाल किया गया है कि वो लव मैरिज करेंगे या अरेंज मैरिज। इस पर एक्टर कहते हैं- मैं अरेंज मैरिज नहीं कर पाऊंगा..मुझे नहीं हो पाएगा। मैं शादी में तभी कॉम्प्रोमाइज करूंगा..जब मैं किसी के साथ प्यार में हूं। कॉम्प्रोमाइज सिर्फ और सिर्फ प्यार में ही किया जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में रानी ने लिखा- बोल ये रहे हैं और शब्द मेरे हैं।
5 फिल्में रिलीज के लिए तैयार
कैप्शन से साफ है कि रानी प्यार की तलाश में हैं और वो लव मैरिज की करने वाली है। कुछ महीनों पहले रानी ने खुद बताया था कि उनका परिवार शादी के लिए लड़का देख रहा है और जल्द ही वो खुशखबरी देंगी। काम की बात करें तो रानी की बैक टू बैक धमाकेदार फिल्में कर रही हैं। एक्ट्रेस की अम्मा, प्रिया ब्यूटी पार्लर, चुगलखोर बहुरिया, मायके की टिकट कटा की पिया जैसी फिल्मों में दिखने वाली हैं, हालांकि इन फिल्मों के रिलीज के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।