newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhubala Birth Anniversary: मधुबाला की बर्थ एनिवर्सरी आज, 9 साल की उम्र से ही एक्टिंग में रखा था कदम, 150 रुपये मिली थी पहली सैलरी

Madhubala Birth Anniversary: अभिनेत्री की आज बर्थ एनिवर्सरी है, इनका जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था। मधुबाला का असली नाम बेगम मुमताज जेहान देहलवी नाम था। अदाकारा ने जिंदगी बहुत कम दिन जीया लेकिन जितना भी जीया बेबतरीम जीया। आइए जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी खूबसूरती के चर्चे हर तरफ होते थे, उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज किया था। बहुत छोटी उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बुलंदियों को छूआ। अभिनेत्री की आज बर्थ एनिवर्सरी है, इनका जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था। मधुबाला का असली नाम बेगम मुमताज जेहान देहलवी नाम था। अदाकारा ने जिंदगी बहुत कम दिन जीया लेकिन जितना भी जीया बेबतरीम जीया। आइए जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-


मधुबाला का संघर्ष

मधुबाला का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा, इन्होंने अपने जीवन में कई कठिनाई का सामना किया है। मधुबाला 11 भाई-बहन थे जिसमें एक्ट्रेस पांचवे नंबर पर थी। इनके पिता का नाम अत्तुल्लाह खान और माता का नाम बेगम आयशा था। मधुबाला की खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक थे। यह एक मुस्लिम गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी। इन्होंने अपने परिवार को चलाने के लिए काम करना शुरू किया और काफी कम उम्र से ही इन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग शुरू कर दी थी। इन्होंने साल 1960 में किशोर कुमार से शादी की थी।

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट

वहीं इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने सबसे पहले वसंत फिल्म में काम किया जिसमें इन्हें महज 150 रुपये सैलरी मिली थी। इसके बाद इन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी है। इन्होंने चलती का नाम गाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज 55, रोजा, मुगल-ए-आजम, महल, काला पानी, अमर, हावड़ा ब्रिज, बरसात की रात और हॉफ टिकट जैसी फिल्मों में काम किया था।