newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Row: ‘आदिपुरुष’ विवाद में अब ‘महाभारत’ फेम गजेंद्र चौहान की एंट्री, बोले- बैन हो फिल्म और मेकर्स को…

Adipurush Row: गजेंद्र चौहान ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर न सिर्फ खुलकर विरोध किया बल्कि फिल्म के मेकर्स को सजा देने की भी बात कही है। चलिए जानते हैं क्या-क्या कहा है गजेंद्र चौहान ने…

नई दिल्ली। रामायण पर बनी ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस वक्त विवादों में है। फिल्म की कहानी, किरदारों के गलत चित्रण और डायलॉग सभी का लोग विरोध कर रहे हैं। फिल्म पर विवाद इस कदर गहरा चुका है कि आम लोगों के साथ ही रामानंद सागर की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट भी इसपर खुलकर विरोध जता चुकी है। अब इस क्रम में बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान की भी इस विवाद में कूद गए हैं। गजेंद्र चौहान ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर न सिर्फ खुलकर विरोध किया और सरकार से फिल्म को बैन करने के मांग की है…

Adipurush Row

फिल्म का टिकट लेने के बाद भी नहीं देखी फिल्म- गजेंद्र चौहान

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान गजेंद्र चौहान ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को देखने के लिए उन्होंने टिकट भी लिया था लेकिन वो फिर भी इसे देखने नहीं गए। उन्होंने फिल्म के सामने आए छोटे क्लिप्स देखें और उन्हें देखने के बाद ही वो ये समझ गए थे कि फिल्म देखने लायक नहीं है। गजेंद्र चौहान ने कहा कि वो किसी फिल्म के लिए अपनी आस्थाओं से समझौता नहीं कर सकते। वो भगवान राम को भगवान श्री राम के तौर पर ही देखना चाहते हैं।

Adipurush

फिल्म आदिपुरुष पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए गजेंद्र चौहान ने कहा कि आने वाले नई पीढ़ी को भ्रष्ट करने की कोशिश की जा रही है। वो बस टी सीरीज के हेड भूषण कुमार से यही कहना चाहेंगे कि जिस तरह उनके पिता गुलशन कुमार ने आस्था और धार्मिक भावनाओं का आदर किया उन्हें भी उसी तरह चीजों को सम्मान और ईमानदारी के साथ रखना चाहिए।

मेकर्स को मिले इसके लिए सजा- गजेंद्र चौहान

आगे बातचीत के दौरान गजेंद्र चौहान से जब ये कहा जाता है कि फिल्म के डायलॉग विरोध के बाद बदले गए हैं। इसपर वो कहते हैं, “अब डायलॉग बदलकर क्या फायदा। नुकसान तो हो चुका है। लोग पहले ही फिल्म का विरोध कर मेकर्स को सजा दे चुके हैं। मेकर्स इस फिल्म के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें सजा मिलनी भी चाहिए”। आगे गजेंद्र चौहान ने कहा कि इस फिल्म पर बैन लगाया जाए।

मनोज मुंतशिर को लगाई कड़ी फटकार

फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को फटकार लगाते हुए गजेंद्र चौहान ने कहा कि उन्होंने अपनी अज्ञानता का परिचय दिया है। केवल सोशल मीडिया पर चल रहे लेखकों के वीडियो से संवाद जोड़कर कंबाइन कर वो ऐसे दिखा रहे हैं जैसे उन्होंने खुद इसे किया हो। इस तरह का घमंड किसी भी कलाकार के अच्छा नहीं होता।