newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahesh Babu: महेश बाबू के पिता और दिग्गज अभिनेता कृष्णा की हालत गंभीर, कार्डियक अटैक के कारण हुए अस्पताल में भर्ती

Mahesh Babu: महेश बाबू दक्षिण भाषा की फिल्मों से लेकर हिंदी भाषा की फिल्मों तक परिचित हैं। दिग्गज अभिनेता कृष्णा महेश बाबू के पिता हैं और उन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया है।

नई दिल्ली। टॉलीवूड के अभिनेता कृष्णा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरें हैं कि उन्हें दिल में दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है कि दिग्गज अभिनेता कृष्णा की हालत गंभीर है लेकिन फ़िलहाल स्थिर है। कृष्णा और उनके परिवार के लिए आने वाले 24 घंटे बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं। ऐसा अस्पताल के प्रबंध निदेशक गुरु एन रेड्डी ने बताया है। दक्षिण भाषा सिनेमा के महान एक्टर महेश बाबू को आज कौन नहीं जानता है। महेश बाबू दक्षिण भाषा की फिल्मों से लेकर हिंदी भाषा की फिल्मों तक परिचित हैं। दिग्गज अभिनेता कृष्णा महेश बाबू के पिता हैं और उन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया है।

कृष्णा को आज 2 बजे दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल ले जाया गया। जब उन्हें अस्पताल ले जाय गया तब वो बेहोशी की हालत में थे। अस्पताल के प्रबंध निदेशक रेड्डी का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर ने तुरंत उनका इलाज़ करना शुरू किया और 20 मिनट के अंदर ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट से बाहर लाया गया लेकिन फिलहाल कृष्णा वेंटिलेटर पर ही हैं और डॉक्टर के मुताबिक़ उनकी हालत अभी भी गंभीर जरूर है लेकिन फ़िलहाल स्थिर है। इसके अलावा डॉक्टर की एक टीम उनकी सेहत की देखभाल में लगी हुई है। स्पेशलिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट को उनकी देखभाल में लगाया गया है। डॉक्टर का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे वो इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं।

जब से ये खबर आई है तब से महेश बाबू के सभी परिवार वाले आनन फानन में अस्पताल पहुंचे हैं। दिग्गज एक्टर शिव राम कृष्णमूर्ति का जन्म 31 मई 1943 को हुआ है और वो 79 साल की उम्र के हैं। इससे पहले कृष्णा ने अपने बड़े बेटे रमेश बाबू को खोया है। जब से कृष्णा की तबियत को लेकर खबर फैली है उनके फैंस जल्द से जल्द उनकी सेहद में सुधार के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। कृष्णा कई दशक से सिनेमा जगत में काम कर रहे हैं और 300 से भी अधिक फिल्म में उन्होंने अभिनय किया है। कृष्णा को 2009 में पदम भूषण भी प्राप्त हुआ है।