newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maidaan Teaser: Bholaa के साथ रिलीज़ हुआ अजय देवगन की Maidaan का टीज़र, कहानी, किरदार, संवाद और निर्देशन में टीज़र इंट्रेस्टिंग

Maidaan Teaser: डायरेक्टर अमित शर्मा ने फिल्म को निर्देशित किया है इसके अलावा बोनी कपूर और अन्य के प्रोडक्शन में फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म की पटकथा रितेश शाह ने लिखी है। वहीं कलाकारों की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, आर्यन भौमिक और गजराज राव जैसे बेमिशाल कलाकारों ने काम किया है। चलिए टीज़र के बारे में बात कर लेते हैं।

नई दिल्ली। अजय देवगन की अगली फिल्म Maidaan के टीज़र को रिलीज़ कर दिया गया है। काफी समय से इस फिल्म की चर्चा चल रही है और आज काफी दिनों के बाद फिल्म के टीज़र को रिलीज़ किया गया है। अजय देवगन की फिल्म मैदान उन फिल्मों में से एक है जिसका दर्शक इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन का कुछ हटकर किरदार देखने को मिलता है। इसके अलावा एक नए विषय पर आधारित कहानी सुनने और देखने को मिलती है। डायरेक्टर अमित शर्मा ने फिल्म को निर्देशित किया है इसके अलावा बोनी कपूर और अन्य के प्रोडक्शन में फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म की पटकथा रितेश शाह ने लिखी है। वहीं कलाकारों की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, आर्यन भौमिक और गजराज राव जैसे बेमिशाल कलाकारों ने काम किया है। चलिए टीज़र के बारे में बात कर लेते हैं।

कैसा है टीज़र

अगर टीज़र की बात करें तो टीज़र बेहतरीन है। जिसमें भारतीय फुटबॉल के गोल्डन समय को दिखाने की कोशिश की गई है। किरदारों को बेहद सूक्ष्मता से, ढंग से दिखाया गया है। इसके अलावा डायरेक्शन, पटकथा और संवाद लेवल पर भी फिल्म फ़िलहाल अच्छी लग रही है। टीज़र में एक सीन दिखाया गया है जहां स्टेडियम में सभी लोग छाता लिए खड़े हुए हैं ऐसा लग रहा है ये किसी इंट्रेस्टिंग मैच का सीन है जब लोग उसे देखे बिना वहां से जा नहीं सके। इसके अलावा एक ऐसी कहानी को पोर्ट्रे करके भारत के वैभव को बढ़ाने का प्रयास किया गया है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे में फिल्म की कहानी नई और विशिष्ट बन जाती है। टीज़र में इमोशन, एंटरटेनमेंट, एंगेजमेंट और इंट्रेस्ट भी देखकर बढ़ रहा है। इसके अलावा किस तरह से कोच सय्यद रहीम ने अपना किरदार निभाया वो भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ऐसे में टीज़र में फिल्म की ओर आकर्षित करने के सभी गुण लक्षित हो रहे हैं।

टीज़र शुरुआत में ही आपको एक इमोशन से खुद की ओर बांधता है जब पता चलता है कि भारत ने ओलम्पिक में फुटबॉल के खेल में क्वालीफाई कर लिया है। और भारत को गीले मैदान पर नंगे खेलना है। उसके बाद बारिश का सीन खिलाडियों की ड्रेस, कैमरे का मूवमेंट, और बेहद शांत और शालीन आवाज़ में चलता वॉइस-ओवर जिसमें शब्दों का चयन भी खूबसूरती से किया गया है। फुटबॉल के खेलने के खिलाड़ियों के सीन, अजय देवगन के इमोशन और लुक्स सब आपको जोड़ लेते हैं।फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान का ऐसे में वो भी आपका ध्यान खींचता है। साथ ही स्टेडियम में बैठे गजराज राव के चेहरे पार दिखती आश्चर्य की भावना भी बताती है कि कैसे सूक्ष्मता से पटकथा और किरदारों को लिखा गया है। ओवरऑल पहली नज़र में टीज़र कमाल का है अब सिर्फ फिल्म की मार्केटिंग और उसके बाद फिल्म के कंटेंट का अच्छा होने की उम्मीद है।