
नई दिल्ली। अदिवि सेष की फिल्म, जिसने थिएटर में अच्छा बिज़नेस किया इसके अलावा लोगों के दिलों में भी जगह बनाई अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार हो गयी है। मेजर फिल्म, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने मुंबई हमले के दौरान लड़ते लड़ते अपनी जान गंवा दिया था। मेजर फिल्म को 3 जून को थिएटर में रिलीज़ किया गया था और फिल्म के ट्रेलर को देखने से बाद ही दर्शकों ने फिल्म को पसंद करना शुरू कर दिया था। इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी थी की प्रत्येक दर्शक इस फ़िल्म की तारीफ कर रहा था। आपको बता दें जब यह फिल्म रिलीज़ हुई थी तब दो फिल्म इसके साथ में और रिलीज़ हुई थी जिनमें एक थी विक्रम और दूसरी थी बॉलीवुड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज। लेकिन फिर भी मेजर ने अपने फैंस को बरकरार रखा और इस फिल्म ने लगभग 66 करोड़ रुपये का कारोबार किया और अब फिल्म मेजर ओटीटी पर आने को तैयार है।
किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आयेगी
आपको बता दें मेजर फिल्म को आप 3 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म आप तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा में देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ ने इसको लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर भी किया है जहाँ उन्होंने लिखा है
“एक बेटे की अनकही कहानी। एक पिता की अनकही कहानी। एक सिपाही की अनकही कहानी। मेजर 3 जुलाई को तमिल मलयालम और हिंदी भाषा के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है।”
इसके अलावा अदिवि सेष ने भी अपने सोशल मीडिया साइट्स पर मेजर की ओटीटी रिलीज़ की डेट बताई हैं।
मेजर फिल्म को साशी किरण टिक्का ने डायरेक्ट किया है। एक इंटरव्यू के दौरान अदिवि सेष कहते हैं कि यह मेजर सिर्फ फिल्म नहीं है बल्कि यह अंदर के भाव हैं जो निकलकर आये हैं। फिल्म में आपको अदिवि सेष कुछ ऐसे किरदार में नज़र आते हैं और जो सिपाही की ऐसी भूमिका निभाते हैं जिसे देखकर आपको गर्व होगा। इसके अलावा फिल्म कुछ जगह पर रोने पर भी मजबूर कर सकती है जहाँ आपको वो ये बताती है की हमारे सिपाही कितने पॉवरफुल हैं और वो देश के लिए जान भी देने को तैयार रहते हैं।