newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lohri Special Songs 2024: इन बॉलीवुड गानों को अपनी प्लेलिस्ट शामिल कर बनाएं अपने Lohri सेलिब्रेशन को और भी खास

Lohri Special Songs 2024: आज यानी कि 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस बात से कंफ्यूज हैं कि लोहड़ी सेलिब्रेशन में कौन से गाने बजाये? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं हिंदी सिनेमा के उन गानों के बारे में जिन्हें खासकर लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए बनाया गया है।

नई दिल्ली। दुर्गा पूजा हो या दीवाली, करवाचौथ हो या होली… हिंदी फिल्मों में हर त्यौहार को काफी शानदार तरीके से फिल्माया जाता रहा है। सिमरन ने जब DDLJ में राज के लिए करवाचौथ का व्रत रखा तो ये ट्रेंड हर हिंदुस्तानी पति-पत्नी ने फॉलो किया। आज भी होली का त्यौहार अमिताभ बच्चन के ”रंग बरसे भीगे चुनरवाली” गाने के बिना अधूरा है। इसी कड़ी में एक और त्यौहार है जिसको बॉलीवुड में हमेशा से बड़े जोर-शोर से मनाया जाता रहा है, वो है लोहड़ी का त्यौहार। बता दें कि आज यानी कि 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस बात से कंफ्यूज हैं कि लोहड़ी सेलिब्रेशन में कौन से गाने बजाये? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं हिंदी सिनेमा के उन गानों के बारे में जिन्हें खासकर लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए बनाया गया है।

Lohri Song (Veer-Zara)

साल 2004 में आई शाहरुख़ खान और प्रीटी जिंटा की फिल्म वीर-ज़ारा में लोहड़ी का त्यौहार बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया था जिसमें लता मंगेशकर, गुरदास मान और उदित नारायण के गाने ”लो आ गयी लोहड़ी” पर महानायक अमिताभ बच्चन, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, प्रीति जिंटा और शाहरुख़ खान ने एक साथ ताल से ताल मिलाकर लोहड़ी का जश्न मनाया था। इस गाने के बिना आज भी लोहड़ी का हर जश्न अधूरा है।

Tu Kamaal Di Kudi (Son Of Sardaar)

साल 2012 में आई अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म Son Of Sardaar में लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान ममता शर्मा और विनीत सिंह की आवाज में फिल्माया गया गाना ”तू कमाल दी कुड़ी” आपके लोहड़ी सेलिब्रेशन प्लेसिस्ट में जरूर होना चाहिए।

चढ़ा दे रंग सोनिया वे

फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ का ये गाना लोहड़ी के त्योहार को और भी शानदार बना देता है। इसे सुनते ही लोग भांगड़ा करने लगते हैं।

लाल घाघरा

करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म ”गुड न्यूज” का गाना ”लाल घाघरा” लोहड़ी पार्टी में बजाने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।

पा दे लोहड़ी

ये गीत लोगों से उनके नवजात बच्चे के लिए आशीर्वाद के बदले में लोहड़ी उपहार और आशीर्वाद देने के वक्त गाया जाता है।