newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salaar vs Dunki: ‘डंकी’ के डर से अंधविश्वासों में पड़े ‘सालार’ के मेकर, क्लैश पर निर्माता ने तोड़ी चुप्पी कहा- ‘नहीं चाहते कि…’

Salaar vs Dunki: सालार को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान की मच अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ से कड़ी टक्कर मिलने वाली है जो इससे ठीक एक दिन पहले 21 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री करने वाली है।

नई दिल्ली। बाहुबली फेम प्रभास की अगली फिल्म ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ अब 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान की मच अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ से कड़ी टक्कर मिलने वाली है जो इससे ठीक एक दिन पहले 21 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री करने वाली है। ऐसे में साल के सबसे बड़े क्लैश को लेकर अब ‘सालार’ के निर्माता विजय किर्गंदुर ने सिनेमा स्क्रीन को लेकर ‘डंकी’ के साथ लड़ाई की संभावना पर खुलकर बात की है। तो आइए जानते हैं ‘सालार वर्सेज डंकी’ से पहले मेकर ने क्या कहा!

फिल्ममेकर विजय किर्गंदुर ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा कि- ‘हम चीज़ों को बिगड़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं। हमारी पहले ही एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रिब्यूटर से बातचीत हो गई है। जब हमारी फिल्म सोलो रिलीज होती तो सिनेमाघरों में 60 से 70 फीसदी तक सीटें फुल होती। कुछ स्क्रीन ‘एक्वामैन’ के हिस्से जाएंगी लेकिन ‘सालार’ और ‘डंकी’ के बीच 50-50 स्क्रीन बंटने की उत्तम स्थिति है।’

‘सालार’ को लेकर मेकर ने किया प्लान का खुलासा

‘सालार’ के मेकर ने आगे कहा कि- ‘अगर दर्शकों की संख्यां 90-100 फीसदी रहती है, तो ये दोनों फिल्मों के लिए ही अच्छा होगा। अगर हमें ज्यादा स्क्रीन भी मिलेगी तब भी ये तादाद 60 से 70 प्रतिशत तक ही गिरेगी। अगर हमको कम स्क्रीन मिलती है तो ज्यादा दर्शकों को थिएटर्स में पहुंचना चाहिए। विदेशों में भी यही चर्चा हो रही है। इस चीज़ का हल सही मैनेजमेंट और प्लानिंग से ही निकलेगा। इसीलिए गंदी लड़ाई में पड़ने के बजाय हम प्लानिंग पर ध्यान दे रहे हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

‘सालार’ की कई बार टल चुकी है रिलीज डेट

फिल्ममेकर ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने ज्योतिष कारणों के चलते अपनी फिल्म ‘सालार’ को 22 दिसंबर को रिलीज करने की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि- ‘हमने विश्वास पर कायम होकर रिलीज डेट का ऐलान किया। हम 10-12 सालों से इसी तरह अपनी फिल्मों की रिलीज डेट तय करते रहे हैं।’ बता दें कि ‘सालार’ जहां 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है वहीं उससे ठीक एक दिन पहले ‘डंकी’ और ‘एक्वामैन’ रिलीज हो रही हैं।