नई दिल्ली। असित मोदी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस का फेवरेट शो हैं। शो में दया भाभी का किरदार बेहद पसंद किया जाता है लेकिन दया भाभी अब शो में नहीं है। हालांकि इससे शो की टीआरपी पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। आज भी फैंस गोकुलधाम वासियों पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ऐसे-ऐसे मुद्दों को कवर किया जाता है जो किसी भी दूसरे शो में नहीं दिखाए जाते हैं यही वजह है कि शो फैंस का फेवरेट बना हुआ है। लेकिन हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर को लेकर माफीनामा जारी है।
शो के मेकर्स ने जारी किया माफीनामा
दरअसल शो के मेकर्स से एक गलती हो गई थी। मेकर्स ने लता मंगेशकर के गाने ऐ मेरे वतन के लोगों ..का रिलीज साल गलत बना दिया था। ये गाना साल 1963 में रिलीज किया गया था जबकि शो में रिलीज की तारीफ 1965 दिखाई गई। इस गलती को सुधारते हुए तारक मेहता के मेकर्स और पूरी टीम ने सोशल मीडिया पर माफी नामा पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- हम अपने फैंस, दर्शकों और वेलविशर्स से माफी मांगना चाहते हैं। आज के एपिसोड में हमसे एक गलती हो गई। एपिसोड में हमने लता मंगेशकर के गाने ऐ मेरे वतन के लोगों…गाने की रिलीज डेट को गलत बताया। हम भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का वादा करते हैं। आपके खूब सारे प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।
View this post on Instagram
फैंस कमेंट्स कर लुटा रहे प्यार
इस पोस्ट पर अब फैंस कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि ऐसी छोटी-छोटी गलतियां होती रहती हैं और आपने अपनी गलती को माना …ये बहुत बड़ी बात हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- आप लोग शो में कितना कुछ अच्छा दिखाते हैं ..उसकी तुलना में ये गलती बहुत छोटी हैं। जबकि एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अरे सर गलतियां सबसे होती है..ये कोई इतनी बड़ी बात नहीं है..हम हमेशा इसी तरीके से आपको और शो को प्यार करते रहे हैं। ये कमेंट्स देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आज भी फैंस शो पर अपना कितना प्यार लुटा रहे हैं। गौरतलब है कि शो की कहानी गोकुलधाम वासियों के इर्द-गिर्द घूमती है। सबसे ज्यादा पॉपुलर गोकुलधाम में जेठालाल का परिवार है जो रोजाना कुछ ना कुछ होना तय है। इसके अलावा शो में जेठालाल और बबीता जी की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया जाता है