नई दिल्ली। ये साल बॉलीवुड के लिए अच्छा रहा है शादी के लिहाज से भी और फिल्मों के लिहाज से भी।इस साल बहुत सारे बॉलीवुड कपल्स ने शादी की है और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत भी की है। हाल ही में अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ दूसरी शादी है। ये शादी काफी प्राइवेट तरीके से की गई। शादी के बाद अरबाज खान की दुल्हनियां को पैपराजी से बचते हुए देखा गया था लेकिन अब खुद अरबाज ने शूरा के साथ पैपराजी को पोज दिए हैं।
View this post on Instagram
हनीमून पर निकले अरबाज और शूरा
अरबाज खान और शूरा खान को एक साथ नए साल पर वेकेशन पर जाते हुए स्पॉट किया गया। जहां शूरा ने पैपराजी को देखकर अपना चेहरा नीचे कर लिया लेकिन पहली बार अरबाज ने अपनी दुल्हनियां का हाथ थाम कर पैपराजी के सामने पोज दिए।
शूरा खान भी कैमरे के सामने पोज देती दिखी लेकिन कैजुअल अवतार में शूरा को देखकर यूजर्स को हैरान हो गए और उनकी और मलाइका अरोड़ा की तुलना करने लगे। यूजर्स इस बात को लेकर बहस कर रहे हैं कि पहली एक्स पत्नी ज्यादा सुंदर हैं या करेंट पत्नी शूरा खान। सभी यूजर्स अपने-अपने लिहाज से अपनी राय दे रहे हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने पूछे अजीब सवाल
एक यूजर ने लिखा- ये वो बिल्कुल बच्ची जैसी लग रही है। एक अन्य ने लिखा- मलाइका जैसी दिखने की कोशिश कर रही है लेकिन मलाइका जैसी हाइट कहां से लाओगी। एक अन्य ने लिखा-क्या उसे उससे शादी करने में शर्म आती है या शर्मीली दुल्हन होने का नाटक करना पड़ता है। एक दूसरे ने लिखा- मलाइका इससे ज्यादा सुंदर है। एक अन्य ने लिखा- इसका नाम तो अब मलाइका-2 रख दो। ये बात तो सभी जानते हैं कि अरबाज और मलाइका का तलाक सालों पहले हो चुका है और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था। लेकिन अपने बेटे की परवरिश के लिए दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है।