newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Malaika Arora: एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा की हालत पर बड़ा अपडेट, बहन अमृता अरोड़ा ने दिया बयान

Malaika Arora: खोपोली एक्स्प्रेसवे (Khopoli Expressway) पर एक्ट्रेस की गाड़ी का एक्सीडेंट (Accident) हो गया था। तीन गाड़ियों के बीच टक्कर हुई है, जिनमें से एक मलाइका अरोड़ा की थी। एक्ट्रेस उस समय गाड़ी में ही मौजूद थीं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपने फैशन सेंस और फिटनेस के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन बीते दिन एक्ट्रेस से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई थी। दरअसल, खोपोली एक्स्प्रेसवे (Khopoli Expressway) पर एक्ट्रेस की गाड़ी का एक्सीडेंट (Accident) हो गया था। तीन गाड़ियों के बीच टक्कर हुई है, जिनमें से एक मलाइका अरोड़ा की थी। एक्ट्रेस उस समय गाड़ी में ही मौजूद थीं। खोपोली पुलिस स्टेशन के मुताबिक, एक्ट्रेस को अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद वह एफआईआर (FIR) दर्ज करेगी।

अब एक्ट्रेस की बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora ) ने उनके हेल्थ का अपटेड दिया है। एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अमृता ने एक्ट्रेस के रिकवरी की पुष्टि की है, साथ ही बताया कि “मलाइका अब बेहतर हो रही हैं। उन्हें कुछ समय के लिए निगरानी में रखा जाएगा।” इससे पहले अपोलो हॉस्पिटल ने मलाइका हेल्थ अपडेट जारी किया था जिसमें कहा गया था ‘मलाइका के माथे पर मामूली चोटें लगी हैं। सीटी स्कैन में सब ठीक आया है फिलहाल वो ठीक हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा के करीबी दोस्त का कहना है कि एक्ट्रेस को टांके आए हैं और वह अब ठीक महसूस कर रही हैं। हालांकि, मलाइका अरोड़ा अपने इस एक्सीडेंट से थोड़े शॉक में चली गई हैं। मलाइका अरोड़ा का जब एक्सीडेंट हुआ तो वह अपनी रेंज रोवर गाड़ी में थीं। दो गाड़ियों के बीच उनकी गाड़ी फंसी और एक्सीडेंट हुआ। दरअसल, एक्ट्रेस किसी फैशन इवेंट में शामिल होने के लिए ट्रैवल कर रही थीं। इस ममाले में पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा, “दुर्घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर 38 किमी के प्वाइंट पर हुई, जो एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। तीन गाड़ियां एक-दूसरे से टकईं और तीनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है।