newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arya Parvathi: 47 साल की उम्र में मलयालम एक्ट्रेस आर्या पार्वती की मां ने दिया बच्ची को जन्म, एक्ट्रेस ने खुलकर जाहिर की खुशी

Arya Parvathi: दरअसल मलयालम एक्ट्रेस आर्या पार्वती के घर नन्हें मेहमान ने कदम रख दिए हैं लेकिन इस नन्हीं परी को जन्म एक्ट्रेस आर्या पार्वती ने नहीं बल्कि उनकी मां ने दिया है, वो भी 47 साल की उम्र में ।

नई दिल्ली। आप सभी ने आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो देखी होगी, जिसमें नीना गुप्ता अचानक प्रेग्नेंट हो जाती हैं और उनके बच्चों को मां की वजह से शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। अब इसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला है। दरअसल मलयालम एक्ट्रेस आर्या पार्वती के घर नन्हें मेहमान ने कदम रख दिए हैं लेकिन इस नन्हीं परी को जन्म एक्ट्रेस आर्या पार्वती ने नहीं बल्कि उनकी मां ने दिया है, वो भी 47 साल की उम्र में । तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस का इस सब पर क्या कुछ कहना है।

arya parwati1

मैं कब से कर रही थी इस पल का इंतजार- आर्या

एक्ट्रेस आर्या पार्वती की मां ने एक नन्हीं परी को जन्म दिया है और ये खबर सुनकर आर्या बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस को छोटी बहन मिल गई हैं। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि एक्ट्रेस की उम्र 23 साल है जबकि उनकी मां की उम्र 47 साल है। हालांकि ये खबर सुनकर एक्ट्रेस के फैंस हैरान हैं और उनसे सवाल भी कर रहे हैं।

arya parwati2

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो छोटी बहन के आने से बेहद खुश हैं और उन्हें इस बात को लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं होती हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार जब मैंने मां की प्रेग्नेंसी की खबर सुनी तो मैं शॉक्ड थी। मेरे दिमाग ने लगभग काम करना बंद कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इस बात की कल्पना तक नहीं की थी कि उनके माता-पिता उनसे ये बात कहेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ???? ???????? (@arya_parvathi)


एक्ट्रेस खुद शेयर की थी फोटोज

उन्होंने आगे कहा कि वो बचपन से ही एक भाई या बहन चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। ये खबर सुनकर मैं अपनी मां की गोद में सिर रख कर रोने लगी थी। मैंने उनसे कहा था कि ये तो मैं कब से चाहती थी और मुझे इसे लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं हैं। बच्ची के जन्म पर एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी उन्होंने मां और अपनी बहन की तस्वीर पोस्ट कर लिखा था- 23 साल बाद हमारे घर में नन्हीं परी की एंट्री हुई है। ये मेरे लिए खुशी का पल है।