newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रानी चटर्जी की सक्सेस से जलते थे मेल एक्टर्स! एक्ट्रेस ने सुनाया मजेदार किस्सा

Rani Chatterjee’s success: एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि मैंने ज्यादातर दमदार फिल्में सोलो की है, मेरी इमेज ही ऐसी बन गई थी कि घरेलू फिल्म में एक्शन डायरेक्टर फाइटिंग या थप्पड़ वाला सीन करने को कहते थे। एक फिल्म में ऐसा ही हुआ था

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की धाकड़ अभिनेत्रियों में से एक रानी चटर्जी  का बोलबाला हमेशा रहता है। एक्ट्रेस जितना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, इतना ही फिल्मों के जरिए फैंस का दिल जीतती रहती हैं, हालांकि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए रानी ने काफी कुछ झेला है और मेहनत  भी की है। रानी के कई बार इन चीजों का जिक्र अपने इंटरव्यू में किया है लेकिन अब रानी ने खुलासा किया है कि उनकी सक्सेस को देखकर इंडस्ट्री के मेल स्टार्स जलते थे। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या कुछ कहा है।

पॉडकास्ट में किया खुलासा

रानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बता रही हैं कि उनकी सोलो फिल्में चलने से लोगों को काफी दिक्कत हुई थी। वो कहती हैं जैसे मेरी सोलो फिल्में चलने लगी थी, जिसमें मैं बिना हीरो के काम कर रही थी, उस वक्त फ्राइडे का खेल होता था और जिसकी फिल्म शुक्रवार को अच्छा करती है, वही स्टार होता है तो उस वक्त काफी लोगों को उस चीज से दिक्कत होती हैं।

सोलो फिल्म होती थी हिट

एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि मैंने ज्यादातर दमदार फिल्में सोलो की है, मेरी इमेज ही ऐसी बन गई थी कि घरेलू फिल्म में एक्शन डायरेक्टर फाइटिंग या थप्पड़ वाला सीन करने को कहते थे। एक फिल्म में ऐसा ही हुआ था जब मुझे थप्पड़ का सीन करने को कहा गया लेकिन मेल एक्टर ने कहा कि ऐसे कैसे हो सकता है..ये स्क्रिप्ट में नहीं है लेकिन डायरेक्टर करते थे-अरे फिल्म में रानी जी है तो एक एक्शन सीन कर सकते हैं।

 

बता दें कि रानी ने ये खुलासा आम्रपाली दुबे की बहन आंचन दुबे के पॉडकास्ट में किया था। जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने आज शेयर किया है। काम की बात करें तो रानी पिंकविला के एक और पॉडकास्ट में दिखने वाली हैं।