
नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम डिज़्नी हॉटस्टार पर हर तरह की फिल्म और सीरीज रिलीज़ होती रहती हैं। जब से ये ओटीटी प्लेटफार्म आए हैं दर्शक भी हर तरह के कंटेंट को देखने लगे हैं। ओटीटी पर दर्शक सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भारत के भी कई अन्य भाषाओं में बने कंटेंट को देख पाते हैं। इसी कारण हम देखते हैं कि आजकल साऊथ की फिल्म की ओटीटी पर काफी मांग है और वो ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं। यहां हम आपको ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्म के बारे में बतांएगे। आपको बता दें ओटीटी पर क्रांति और मालिकप्पुरम की ओटीटी रिलीज़ डेट की खूब मांग है तो यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर ये दोनों ही फिल्मों को आप ओटीटी पर कब और किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।
Malikappuram Movie OTT Release Date
उन्नी मुकुंद की इस फिल्म को सिनेमाघरों में दिसंबर में रिलीज़ किया गया था। जिसे क्रिटिक की तरफ से ठीक रिव्यू मिले हुए थे। और समीक्षकों ने फिल्म को सराहा था। ये एक मलयालम फिल्म है जिसे ओटीटी पर फैंस देखना चाहते हैं। इस फिल्म का निर्देशन विष्णु ससि शंकर ने किया है। इस फिल्म को 3 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा चुका है और अगर आपको इस फिल्म को देखना है तो आप डिज़्नी हॉटस्टार पर जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं। मालिकप्पुरम एक ऐसे हिन्दू लड़की की कहानी है जो भगवान अय्यपा और शबरीमाला से जुड़ी हुई कहानियां सुन चुकी है। उसने भगवान अय्यपा के बारे में बहुत कुछ सुन रखा है जिसके बाद वो उस मंदिर में जाना चाहती है। लेकिन उसके पिता पैसों की समस्या के कारण उसे नहीं भेजते हैं।
Kranti OTT Release Date
क्रांति एक कन्नड़ा भाषा में बनी फिल्म है जिसे इस 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघर में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को वी. हरिकृष्णा ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा इस फिल्म में दर्शन, रवि राम और रविचंद्रन ने काम किया है। ये एक क्रान्ति रायन्ना लड़के की कहानी है जो गांव में सरकारी स्कूलों के साथ होने वाले भ्रष्टाचार के प्रति लड़ता है। इस फिल्म को हाल ही में सिनेमाघर में रिलीज़ किया गया था। ऐसे में फ़िलहाल इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ तो नहीं किया जाएगा। लेकिन आप जल्द ही इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर देख पाएंगे। इस फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेज़न प्राइम के पास हैं और आपको ये फिल्म लगभग मार्च के महीने में ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम ओटीटी पर देखने को मिलेगी।