नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले छोटे पर्दे के शो ”अनुपमा” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के कल के एपिसोड में आपने देखा था कि रोमिल अनुपमा से आशीर्वाद देने के लिए आता है और उसे गले लगाता है। रोमिल कहता है कि आपसे और इस घर से अब लगाव हो गया है। अनुपमा भी कहती है कि अमेरिका जाएगा तो तेरी याद आएगी। लेकिन रोमिल जाने से पहले अनुपमा से कहता है कि वो मालती देवी को घर से निकाल दें,नहीं तो वो इस घर को तोड़ देगी।
View this post on Instagram
टीटू- डिंपी में बहस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि टीटू शाह हाउस पहुंच जाता है और सबसे पहले बापूजी से मिलकर उनकी पैर की मोच को ठीक करता है। तभी डिंपी टीटू को देखकर भड़क जाती है और कहती है कि चाभी लेने के लिए घर तक पहुंचने की क्या जरूरत थी। डिंपी बताती है कि कुछ दिनों तक डांस एकेडमी बंद रहेगी। टीटू सवाल करता है कि आखिरी क्यों तो डिंपी बा की तबीयत का हवाला दे देती है। लेकिन काव्या के कहने पर वो टीटू को चाभी दे देती हैं। दूसरी तरफ अनुपमा बा और बापूजी के लिए खाना बनाकर भेजती है, जिसे अनुज लेकर जाता है।
View this post on Instagram
अनुज कहता है कि कल तुमने जो किया, वो बहुत बहादुरी वाला काम था। मालती देवी और बरखा दोनों की बातें सुन रही है। बरखा आग में घी डालते हुए कहती है कि देखों शाह हाउस ड्राई फ्रूट्स भिजवाए जा रहे हैं, मुझे पता है कि पूरे शाह हाउस का लालन-पालन अनुपमा ही कर रही हैं। इसी बीच अनुपमा ऑफिस का काम संभालती है लेकिन तभी अनुज आ जाता है। अनुज अनुपमा के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है।
View this post on Instagram
अनुज रखेगा बा और बापूजी का ख्याल
अनुज कहता है कि तुम छोटी का ख्याल भी रख रही हो, और बा और बापूजी का भी। तुम्हारी इधर-उधर को बंद करने के लिए मैंने एक फैसला लिया है। पहले तो अनुपमा हैरान होती है लेकिन बा और बापूजी को देखकर खुशी के मारे उछल पड़ती है लेकिन मालती देवी का तो मुंह खुला रह जाता है। अनुज कहता है कि ये आपका घर है और जब तक ठीक नहीं हो जाते, कही नहीं जाएंगे। बा अपनी पिछली हरकतों के लिए माफी मांगती है। इसी बीच मालती देवी ज्यादा मीठी बनकर बा और बापूजी की सेवा में लग जाती है क्योंकि उसे अनुज के सामने अच्छा बनना है..। लेकिन बरखा चेता देती है कि अभी तो दो लोग आएं है, अभी काव्या और वनराज भी आएंगे और आपको उनकी सेवा भी करनी पड़ेगी। आने वाले एपिसोड में पाखी भी बा और बापूजी को देखकर भड़क जाती है लेकिन अनुज उसे तमीज में रहने के लिए कहता है।
View this post on Instagram