newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MAMI 2023: MAMI फिल्म फेस्टिवल का धमाकेदार आगाज, प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनम कपूर तक ने लगाया ग्लैमर का तड़का, हंसल मेहता की फिल्म से स्क्रीनिंग का शुभारंभ

MAMI 2023: मामी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा खास तौर पर लंदन से इंडिया आईं। इस फेस्टिवल की शुरुआत हंसल मेहता की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से होगी। मुंबई में 5 नवंबर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का शुक्रवार की रात को नीता मुकेश अंबानी संस्कृति केंद्र में धमाकेदार आगाज हुआ।

नई दिल्ली। मुंबई में दस दिनों तक चलने वाले MAMI फिल्म फेस्टिवल 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। मामी फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में फिल्म इंडस्ट्री की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। लेकिन इस दौरान एक सेलेब्रिटी जिसपर सबकी निगाहें टिकी रहीं वो थी हॉलीवुड जाकर धमाल मचाने वाली बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा। जी हां, मामी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा खास तौर पर लंदन से इंडिया आईं। इस फेस्टिवल की शुरुआत हंसल मेहता की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से होगी। मुंबई में 5 नवंबर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का शुक्रवार की रात को नीता मुकेश अंबानी संस्कृति केंद्र में धमाकेदार आगाज हुआ। जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म फेस्टिवल की अध्यक्षता कर रही हैं।

हंसल मेहता की फिल्म से शुभारंभ

मुंबई में 10 दिनों तक चलने वाले इस मामी फिल्म फेस्टिवल में 70 भाषाओं की 250 फिल्में और शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों की स्क्रीनिंग मुंबई में आठ जगहों पर की जाएगी। मामी फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हंसल मेहता की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से होगी। बता दें कि, जासूसी ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में करीना कपूर खान ने मुख्य भूमिका निभाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

मामी फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी ये फ़िल्में

मामी फिल्म फेस्टिवल में हंसल मेहता की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के अलावा अपर्णा सेन की ‘द रेपिस्ट’, कोंकणा सेन शर्मा और अर्जुन रामपाल अभिनीत अनुराग कश्यप की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘कैनेडी’, सनी लियोन और राहुल भट्ट अभिनीत वरुण ग्रोवर की निर्देशित फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ शामिल हैं। मामी फिल्म फेस्टिवल में इस साल रिलीज होने वाली इंटरनेशनल फिल्म ब्रैडली कूपर की ‘मेस्ट्रो’ को भी शामिल किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

मामी में प्रियंका चोपड़ा का जलवा

जैसा कि हमने आपको बताया कि मामी फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए प्रियंका चोपड़ा खास तौर से भारत आई हैं। ऐसे में अब देसी गर्ल ने इस फेस्टिवल से अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह पियानों के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने फेस्टिवल के लिए हॉल्टर नेक गाउन और मिनिमल एक्सेसरी लुक चुना। पीसी ने अपने बालों का बन बनाया हुआ था। उन्होंने अपने लुक को एम्बेलिश्ड कोट से पूरा किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

प्रियंका चोपड़ा के अलावा ये हस्तियां हुईं शामिल

मामी फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के अलावा एकता कपूर, करिशमा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, कमल हासन, विधु विनोद चोपड़ा, शबाना आजमी, सोनम कपूर, अली फजल, ऋचा चड्ढा, करण जौहर, सान्या मल्होत्रा, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, विजय वर्मा, सिद्धार्थ रॉय कपूर, रितेश देशमुख, सनी लियोन समेत सिनेमा जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल रहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

क्या है मामी फिल्म फेस्टिवल!

MAMI फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मुंबई अकैडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) करती है। इसकी शुरुआत 1997 में हुई थी। पिछले कुछ सालों में इस फेस्टिवल का विस्तार हुआ है और यह दक्षिण एशियाई सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित समारोह में से एक बन गया है।