newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Video: मणिपुर में महिला के साथ हुई शर्मनाक हरकत से खौल उठा अक्षय कुमार का खून, सरकार से की बड़ी मांग

Manipur Video: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरोपियों को माफ नहीं किया जाएगा। सिर्फ राजनेता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी घटना को शर्मनाक बता रहे हैं। अब कवि और कभी नेता रहे कुमार विश्वास और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया है।

नई दिल्ली। मणिपुर में महिला के साथ हुई शर्मनाक हरकत से देश पूरा हिल गया है। पीएम मोदी से लेकर बड़े-बड़े राजनेता घटना पर क्रोध व्यक्त कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरोपियों को माफ नहीं किया जाएगा। सिर्फ राजनेता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी घटना को शर्मनाक बता रहे हैं। अब कवि और कभी नेता रहे कुमार विश्वास और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। अक्षय कुमार ने घटना को शर्मनाक बताया है, तो चलिए जानते हैं कि अक्षय और कुमार विश्वास ने क्या कहा है।

अक्षय कुमार ने जाहिर किया गुस्सा

मणिपुर में हुए शर्मनाक कांड को लेकर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है- “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, घृणा हुई। मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी खौफनाक हरकत करने के बारे में न सोचे…”। वही कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर घटना को लेकर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने आरोपियों को पिशाच बताया और कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा दी जाए कि सबके लिए एक उदाहरण हो। उन्होंने राजनेताओं पर भी तंज कहा है और नेताओं को राजनीति के भीष्म पितामह बताया है।

कुमार विश्वास ने की वीडियो न शेयर करने की अपील

उन्होंने लिखा- ” भारत की किसी बेटी को सरेआम निर्वसन सड़क पर घुमाया जा रहा है तो यह हमारे समाज, समय और सरकारों, सब की सामूहिक चिंता का विषय होना ही चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के गृह मंत्री जी से अपेक्षा कि वे इन पिशाचों को ऐसा सबक़ सिखाएं जो उदाहरण बने”। इसके अलावा उन्होंने लोगों से वीडियो को न शेयर करने की अपील की है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- “ट्विटर की, की-बोर्ड-क्रांतिकारी जनता व छुटभैये-पक्षकारों से भी अनुरोध है कि ज़रा सी भी शर्मो-हया बची हो तो विडियो को शेयर करना बंद करें”।