मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फैशन डिजाइन लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर रहकर अपना वक्त बिता रहे हैं और इस खाली वक्त में वह आत्म-निरीक्षण करने की बात पर यकीन रखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर जारी किया गया उनका एक वीडियो इसी बात को बयां करता है।
मनीष ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक मॉडल रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं। वीडियो की खास बात यह है कि मॉडल को इसमें रिवर्स मोड में दिखाया गया है, यानि कि आगे आने के बजाय वह पीछे की ओर चलती नजर आ रही हैं।
वीडियो के कैप्शन में मनीष ने लिखा, “लॉकडाउन के दौरान अपने दिमाग में रिवर्स जाना बेहतर है..सोचें, शुक्रगुजार रहें व आत्म-निरीक्षण करें।”
कोविड-19 के चलते देशभर में हुई तालाबंदी में मनीष अपने घर में रहने के चलते सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सक्रिय हैं और इस बीच वह अपने प्रशंसकों के लिए अकसर अपनी निजी व पेशेवर जिंदगी से जुड़ी कई सारी चीजें साझा कर उनके और करीब बने हुए हैं।