
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अब अपने फिनाले से केवल एक दिन दूर है। कल यानि कि 14 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को अपना विनर मिल जाएगा। पूजा भट्ट, अभिषेक, मनीषा, एल्विश और बेबिका के रूप में बिग बॉस को अपने टॉप- 5 मिल चुके हैं। अब फाइनल की ट्रॉफी इन पांचों में से किसी एक के घर जाएगी। इन दिनों घर में कोई न कोई गेस्ट आ रहा है जो कंटेस्टेंट्स का मनोरंजन करने के साथ-साथ उनसे टास्क भी करवा रहा है। इस कड़ी में अब RJ मैहवश के बाद घर में स्टैंड अप कॉमेडियन अमित टंडन आए और घर वालों को अपने ह्यूमर से खूब हंसाया। इसके बाद बिग बॉस ने घर वालों को भी एकदूसरे को रोस्ट करने का टास्क दिया।
It’s going to be exciting, entertaining, & emotional all at once! ‘Cause the Grand Finale of #BBOTT2 is here!🔥
Watch the #BiggBossOTT2 Finale tomorrow at 9pm. Streaming free on #JioCinema!#BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan pic.twitter.com/yVWr5ikqIu
— JioCinema (@JioCinema) August 13, 2023
इसमें पांचो सदस्यों ने एक दूसरे को रोस्ट किया, जिसमे अमित ने उनकी मदद की। इस रोस्टिंग के दौरान अभिषेक ने जहां एल्विश को रनर अप कह दिया, तो वहीं एल्विश ने भी अभिषेक को खुद से खुद को विनर मानने वाला कह कर एक वाइल्ड कार्ड भी ट्रॉफी जीत सकता है से अपनी दावेदारी और मजबूत की। वहीं पूजा ने भी अभिषेक को खुद को विनर मानने वाला बता दिया।
Jab #BBOTT2 Concert mein huyi @aseeskaurmusic ki entry, her soulful voice faded everything else out!
If you missed watching her LIVE, stay tuned for tomorrow’s episode at 9pm, streaming free on #JioCinema.#BiggBossOTT2 #BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan pic.twitter.com/Nn3NvPqmu0
— JioCinema (@JioCinema) August 12, 2023
अब बिग बॉस ने अपने इन टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के लिए एक लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया। इस कॉन्सर्ट में बड़ी संख्यां में बिग बॉस के फैंस पहुंचे थे। बिग बॉस ने अपने इस स्पेशल कॉन्सर्ट में टोनी कक्कड़ और असीस कौर को बतौर गेस्ट बुलाया। टोनी और असीस ने अपने गानों से समां बांध दिया। असीस ने ‘तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए’ गाना गाया, जिसपर मनीषा रानी ने एल्विश यादव के साथ रोमांटिक डांस किया।
Haaye elvish and manisha dance#Elvisha moment 🥹🥹♡♡#ElvishYadav𓃵 #ElvishArmy𓃵 #Elvisha#VoteForElvish #ElvishForTheWin #Abhiya #ManishaRani #ElvishYadav #ElvishArmy #Abhisha #BiggBossOTT2#BiggBoss #ElvishBBWinnerpic.twitter.com/pXiOcVNxeV
— ayu🕉️• systum🚩 (@BadassMsdian) August 12, 2023
तो वहीं टोनी कक्कड़ ने एल्विश यादव को हीरो कहकर फिल्मों में काम करने की सलाह दी। इसके बाद टोनी कक्कड़ ने एल्विश यादव के लिए स्पेशल सॉन्ग गाया। आपको बता दें कि बिग बॉस के इस स्पेशल लाइव कॉन्सर्ट के साथ ही जियो टीवी पर 24 घंटे चलने वाला बिग बॉस ओटीटी 2 का लाइव फीड अब बंद कर दिया गया है। 14 अगस्त की रात अब सीधे सजेगी फाइनल्स की शाम। फाइनल की रेस में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं।
Dheeme dheeme chadhega Saturday ka suroor!
Tony Kakkar aur Asees Kaur in the BB house will make you groove!💃🏻🎶
Keep watching the #BBOTT2 24 hours live feed on #JioCinema for free!https://t.co/Nfmj7B7MFL#BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 #AseesKaur #TonyKakkar pic.twitter.com/5AgLSZgwqf
— JioCinema (@JioCinema) August 12, 2023
जहां एल्विश के फैन उनके लिए बड़े-बड़े मीट-अप कर रहे हैं तो वहीं अभिषेक के भाई और फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान 24 घंटे लाइव रहकर अपने भाई को सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि, बिहारी बाला मनीषा रानी की लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है तो फाइनल की रेस में वो भी बराबर की टक्कर दे रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे के भी जीतने के चांसेस हाई हैं।