
नई दिल्ली।छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि आरोही बिरला हाउस नील से मिलने के लिए पहुंच जाती है। जहां वो अक्षरा को देख लेती है। अभि और अक्षरा को पता चल जाता है कि नील आरोही को ही डेट कर रहा है। अक्षरा ये जानकर परेशान हो जाती है कि अब क्या होगा। जिसके बाद उसे पैनिक अटैक आ जाता है लेकिन अभिमन्यु उसे संभाल लेता है। वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता ऋषभ के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है ये देखकर अर्जुन का दिल बहुत दुखता है।
महिमा बताएगी सारा सच
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिमन्यु मंजरी की खुशी के लिए नाचते हैं और ऐसा दिखाते है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। जिसके बाद अक्षरा को पता चलता है कि अभि ने उसके लिए करवाचौथ का व्रत रखा है।दोनों व्रत खोलने ही वाले होते हैं लेकिन तभी मनीष और अखिलेश पहुंच जाते हैं। मनीष अक्षरा से कहता है कि वो यहां कर रही है। अक्षरा कहती है कि वो किसी वजह से यहां से है। मनीष अक्षरा का हाथ पकड़कर ले जाता है लेकिन अभिमन्यु उसे रोक लेता है।जिसके बाद महिमा मौका देखकर मंजरी को सारा सच बता देती है। मंजरी मनीष से 5 मिनट मांगती है और अक्षरा और अभि से बात करती है। सच जानने के बाद मंजरी खुद अक्षरा को घर से निकाल देती है।
करवा चौथ पर प्रीता को आएगी करण की याद
वही कुंडली भाग्य में अर्जुन और प्रीता में बहस होती है। अर्जुन कहता है कि तुमने मुझसे सब कुछ छीन लिया। अर्जुन की बात सुनकर प्रीता कमरे में चली जाती है और करण को याद करती है। वो सोचती है कि अगर आज करण जिंदा होता तो व्रत खुलवाता। ऋषभ जो कमरे के बाहर से गुजर रहा होता है वो प्रीता को रोता हुआ देखकर कमरे में आता है और कहता है कि जानता हूं आपको करण की याद आ रही है। वो कहता है कि मेरा और आपका रिश्ता अलग है और वो उस रिश्ते का हमेशा सम्मान करता रहेगा। जिसके बाद डील तो लेकर बोली लगाने का ऐलान होता है।