
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि रूही अभिमन्यु से उसे उसका असली पापा बनने के लिए कहती है। वो जिद करती है। अभिमन्यु अक्षरा के बारे में सोचता है। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु और आरोही शादी का फैसला लेते हैं। वहीं कुंडली भाग्य में शंभु सुनसान जगह पर प्रीता का घूंघट खोलता है तो हैरान हो जाता है क्योंकि वो प्रीता की जगह अंजलि निकलती है।अंजलि प्लान बिगाड़ने के लिए शंभू पर चिल्लाती है लेकिन शंभू कहता है कि पहले पेमेंट बाद में काम।
अक्षरा की वापसी से कायरव नाराज
आज के एपिसोड मे आप देखेंगे कि रूही को तेज बुखार है और वो दवाई नहीं ले रही है। आरोही उसे बहुत समझाती है लेकिन वो जिद लगाए बैठी है कि उसे पापा चाहिए। तभी अभिमन्यु आकर रूही को दवाई पिलाता है और बताता है कि वो रूही का पॉपी से पापा बनने के लिए तैयार है लेकिन आरोही इस चीज के लिए राजी नहीं है। वो अभिमन्यु से हां की वजह पूछती है। अभि कहता है कि रूही नील की आखिरी निशानी है और मैंने उसकी जिम्मेदारी ली है। जैसे वो बड़ी होगी, पॉपी और पापा के बीच के फर्क को समझने लगेगी लेकिन मैं नहीं चाहता कि वो हर्ट हो। आरोही कहती है कि उसे कुछ वादे करने होंगे। वो अभि से वादा लेती है कि कुछ भी जाए वो आरोही को हर्ट नहीं करेगा और पापा बनने का फैसला कभी नहीं बदलेगा। उधर अक्षरा के आने की खबर से सभी खुश हैं। मिमी, मनीष और बाकी सब खुशी से झूम उठते हैं। लेकिन कायरव अक्षरा को फोन कर नहीं आने के लिए कहता है। वो कहता है कि तुम हमें छोड़कर गई थी और अब हमारी जिंदगी में आने की जरूरत नहीं। आने वाले एपिसोड में अक्षरा उदयपुर आएगी और ये खबर मंजरी को परेशान कर देगी।
प्रीता होगी फिर किडनैप
वहीं कुंडली भाग्य में राखी प्रीता को होश में लाने के लिए उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारती है। प्रीता होश में आती है और उसे अंजलि की हरकत और उसका अर्जुन के लिए प्यार याद आता है। वो राखी से अंजलि के बारे में पूछती है तो राखी कहती है कि अंजलि गायब है और प्रियंका उसे ढूंढ रही हैं। इस बीच, अंजलि शंभु और उसके साथियों के साथ लूथरा हाउस वापस आ रही है। वो सभी गुंडो से कहती है कि अब प्रीता का किडनैप करना है जिससे वो अर्जुन से शादी कर सके। उधर पृथ्वी ने शर्लिन को अपनी बातों में फंसा कर अपनी तरफ कर दिया है और ये बात वो अर्जुन को बताता है। अर्जुन कहता है कि तुम बाहर कैसे आए, तब वो बताता है कि अब शर्लिन उसकी टीम में है। जिसके बाद गुंडे प्रीता का अपहरण कर लेते हैं और अंजलि एक बार फिर मंडप में दुल्हन बन बैठ जाती है। पृथ्वी करण और कृतिका पर हमला करता है और दूल्हे के रूप में मंडप में जाता है।