newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 5 May 2023: अभिनव को बच्चा चोर कहेगी मंजरी, बचाव में अक्षरा देगी मुंहतोड़ जवाब

Tv Serials Update 5 May 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अभिमन्यु को समझा रही होती है कि उसके लिए अभीर जरूरी है या रूही, जिसकी जिम्मेदारी उनसे ली है। दोनों की बातों को मंजरी सुन लेती है और गिरने वाली होती है लेकिन अभिमन्यु उसे पकड़ लेता है।

नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अक्षरा अभिमन्यु को समझाती है कि वो रूही के साथ नाइंसाफी कर रहा है। वो कहती है कि अभीर से अपना रिश्ता तुम्हें 4 दिन पहले पता लगा है लेकिन रूही से उसके पैदा होने से पहले से हैं। इसलिए वो सब कुछ तुम्हें मान रही हैं। वो तुमने अभीर के लिए रूही को इग्नोर किया।

ABHINAV-AKSHARA

मंजरी को पता चलेगा अभीर का सच

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अभिमन्यु को समझा रही होती है कि उसके लिए अभीर जरूरी है या रूही, जिसकी जिम्मेदारी उनसे ली है। दोनों की बातों को मंजरी सुन लेती है और गिरने वाली होती है लेकिन अभिमन्यु उसे पकड़ लेता है। मंजरी को यकीन नहीं होता कि अभीर उनका खून है। वो कहती है कि जब पहली बार अभीर तो देखा था, तो उससे कुछ अपना सा महसूस हुआ था। अभिमन्यु भी खुश होकर कहता है कि वो मेरा बेटा है , मेरा खून है। दोनों मां-बेटे बेहद खुश होते हैं। हालांकि मंजरी का सारा गुस्सा अक्षरा पर निकलता है। वो कहती है कि इतना बड़ा सच क्यों छिपाया। इससे पहले अक्षरा जवाब दे, अभीर वहां पहुंच जाता है। मंजरी अभीर से लिपट जाती है। अभीर के जाने के बाद मंजरी अक्षरा को खूब सुनाती है और कहती है कि किस चीज का बदला ले रही है, 6 साल पहले तो सब बर्बाद कर दिया था और सबसे हमारा बेटा भी छीन लिया। अक्षरा कहती है कि यहां तमाशा बनाने की जरूरत नहीं है।

MANJARI

मंजरी का तांडव

सच सामने आने के बाद मंजरी और अभिनव दोनों ही परेशान है। वो घर जाकर सभी को सच बताने का फैसला करते हैं। जिसके बाद नीला मां का फोन आता है, जो बताती है कि मुस्कान का रिश्ता टूट गया है। दोनों इस बात को सुनकर परेशान होते हैं।इसी बीच  मंजरी आकर गोयनका परिवार के सामने तमाशा करती हैं। वो थाली बजाती है, और सभी लोगों को इकट्ठा करती है। सभी लोग मंजरी की हरकत से परेशान हो जाते हैं और उससे सवाल करते हैं। मंजरी कहती है कि मैं तो यहां खुशखबरी देने के लिए आई हूं। मंजरी कहती है कि मेरा इस दुनिया में एक पोता भी है, और आप सब लोगों ने मुझसे ये बात छिपाई है। ये जानकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं। आने वाले एपिसोड में मंजरी अभिनव को बच्चा चोर कहेगी लेकिन अक्षरा मंजरी को सुना देगी कि आज अभीर सिर्फ और सिर्फ अभिनव की वजह से ही जिंदा है।