newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 4 May 2023: आधी रात मंजरी करेगी तांडव, थाली और डंडा लेकर पहुंचेगी अक्षरा के घर! होगा तमाशा

Tv Serials Update 4 May 2023:आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु रूही को मनाने के लिए कार्ड बनाता है लेकिन बीच-बीच में अभीर की फोटो देखता है। रूही पॉपी के फोन में अभीर की फोटोज देखकर गुस्से से लाल हो जाती है और सोचती है कि पॉपी अभीर को प्यार करते हैं उसे नहीं।

नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि कैंप में अभीर जीत जाता है और रूही का मूड और ज्यादा खराब हो जाता है। वो अभीर को धक्का दे देती है और अभिमन्यु से कहती है कि ये सिर्फ मेरी जगह है। अक्षरा भी रूही का व्यवहार देखकर घबरा जाती है। आज के एपिसोड में अक्षरा अभिमन्यु को समझाने की कोशिश करेगी।

akshara1

रूही करेगी अभिमन्यु से बदसलूकी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु रूही को मनाने के लिए कार्ड बनाता है लेकिन बीच-बीच में अभीर की फोटो देखता है। रूही पॉपी के फोन में अभीर की फोटोज देखकर गुस्से से लाल हो जाती है और सोचती है कि पॉपी अभीर को प्यार करते हैं उसे नहीं। वो गुस्से में सब कुछ तहस-नहस कर देती हैं। वो अभिमन्यु और बाकी सभी लोगों के सामने कहती है कि ये सब उसने खुद खराब किया है। वो अभिमन्यु से कहती है कि आप बहुत गंदे हो, आपकी वजह से ही ये सब किया है क्योंकि आप मुझे छोड़कर अभीर के साथ टाइम बिता रहे हो। अभिमन्यु रूही को समझाने की कोशिश करता लेकिन वो वहां से चली जाती हैं।

aarohi

मंजरी के सामने आया अभीर का सच

उधर रूही खुद को टैंट के अंदर बंद कर लेती है। अभिमन्यु उसे मनाने की कोशिश करता है और सॉरी पर बोलता है। लेकिन रूही बाहर नहीं आती है। जिसके बाद अक्षरा अभिमन्यु को समझाती है कि वो रूही के साथ नाइंसाफी कर रहा है। वो कहती है कि अभीर से अपना रिश्ता तुम्हें 4 दिन पहले पता लगा है लेकिन रूही से उसके पैदा होने से पहले से हैं। इसलिए वो सबकुछ तुम्हें मान रही हैं। वो तुमने अभीर के लिए रूही को इग्नोर किया। अक्षरा कहती है कि तुम अपने चक्कर में 4 जिंदगियां बर्बाद कर रहे हो। उधर आरोही अपना सारा गुस्सा अभिनव पर निकाल देती है। वो कहती है कि अक्षरा ने हमेशा उससे उसकी खुशियां छीनी हैं। पहले माता-पिता,फिर अभिमन्यु और अब दोबारा मेरा परिवार।  लेकिन अभिनव कहता है कि अक्षरा ने हमेशा आपकी खुशी चाही है, वो आपसे बहुत प्यार करती है। आने वाले एपिसोड मंजरी जमकर बवाल करने वाली है।