नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों टीवी की दुनिया में टॉप पर बना हुआ है। इस सीरियल में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जिससे लोगों का मनोरंजन बरक़रार रहता है। शो में इन दिनों अभीर की कस्टडी का ट्रैक चल रहा है। शो के कल के एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा अभीर को उसके पुराने जूते देने के लिए बिरला हाउस जाती हैं। जहां मंजरी पहले से ही अभीर की नोटबुक पर ‘अभीर शर्मा’ देखकर नाराज रहती है। अक्षरा ये सब देखकर चौंक जाती है और उसकी मंजरी के साथ बहस हो जाती है। तो चलिए अब आपको बताते हैं शो में आगे की कहानी…
अक्षरा का फूटा गुस्सा
अक्षरा बिरला हाउस में अभीर को जूते देने आती है। जहां मंजरी से उसकी बहस हो जाती है। मंजरी उसे खूब सुनाती है। ये सब रूही देख लेती है और अभीर को जाकर बता देती है कि उसकी दीदा उसकी मां को सुना रही है। इधर आरोही अक्षरा से जूते लेकर कहती है कि वो अभीर का ख्याल रखेगी। इसपर अक्षरा उसका शुक्रिया करती है और वहां से चली जाती है। बाहर अक्षरा को अभिमन्यु मिलता है। अक्षरा उसकी कार के सामने आने वाली होती है। अभिमन्यु उससे पूछता है, तुम कहां खोई हो। तुम अभीर से मिलने आयी थी। क्या हुआ? इसपर अक्षरा अभिमन्यु पर बरस जाती है और कहती है कि ‘मुझे डर है कि कहीं अभीर तुम्हारी तरह न बन जाये’ और वहां से चली जाती है।
अभीर को आया मंजरी पर गुस्सा
इधर अपनी मां के आने की खबर सुनकर अभीर भागा-भागा नीचे आता है। लेकिन तब तक अक्षरा वहां से जा चुकी होती है। अब अभीर मंजरी को कहता है कि ‘आप बहुत बुरी हो, गंदी हो आपने मेरी मम्मा को डांटा’ और उसे धक्का दे देता है। तभी अभिमन्यु आ जाता है और उसे टोकता है। इसपर अभीर कहता है ‘मैंने आपकी मम्मा को कुछ कहा तो आपको बुरा लगा न तो आपकी मम्मा ने भी मेरी मां को डांटा मुझे भी बुरा लगेगा न।’
शो के कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा ने लॉ की परीक्षा पास कर ली है। ये सुनकर अभीर ख़ुशी से नाच रहा है। आधी रात को अभिमन्यु अभीर को लेकर गोयनका हाउस आता है। अक्षरा उसे गले लगाने के लिए बाहें फैलाए खड़ी है। अब क्या अभीर गले मिलकर अपनी मां को पास होने बकी बधाई देगा या फिर वो अभी तक है अपनी मां अक्षरा से गुस्सा…ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।