नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा अपने घर आ चुकी है और बहुत भव्य तरीके से उसका स्वागत किया जाता है। अभिनव थोड़ा संकोच में है। वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता और अर्जुन की शादी हो चुकी है और अंजलि ने दोनों को अलग करने के लिए अलग चाल चली है।
मंजरी लेगी जन्मदिन में न जाने का फैसला
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर कायरव के बारे में पूछता है लेकिन मनीष कहता है कि कान्हा जी की मर्जी, जब आना होगा, आ जाएगा। तभी अभीर अपने सारे घर की कहानी बता देता है और कहता है कि जब हमारे पास इतना बड़ा घर है तो हम ऐसे क्यों करते हैं। मुझे कापियों पर अखबार चढ़ाना पड़ता है, मम्मा के पास सिर्फ दो साड़िया हैं पहनने के लिए, पापा के जुराब फटे हैं। ये सुनकर सभी का मुंह उतर जाता है और अक्षरा कायरव को डांट कर चुप करा देती है। उधर रूही अभिमन्यु से जिद करती है कि उसे बड़ी नानी से बात करनी है क्योंकि मिमी का जन्मदिन है। अभिमन्यु स्वर्णा को फोन लगाता है और उसे पीछे से अक्षरा की हंसी सुनाई देती है और वो झटपट फोन काट देता है। अक्षरा बेचारी अपने ही कमरे को सालों बाद देखकर रोती है और अभिनव उससे बहुत सारे सवाल करता है। वो कहता है कि इतने बड़े घर में रहने के बाद आप कैसे हमारे छोटे से घर में एडजस्ट कर लेती हैं। अक्षरा कहती है कि हमारी गुल्लक भले ही छोटी है लेकिन गुडलक बहुत बड़ा है। उधर मंजरी, आरोही और अभिमन्यु परेशान हैं। अगली सुबह भी अभीर और अभिनव ढेर सारा खान देख चौंक जाते हैं। आने वाले एपिसोड में मंजरी मिमी के जन्मदिन में जाने से मना कर देगी।
अंजलि चलेगी दोबारा चाल
वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता अर्जुन के सामने अपना दिल खोलकर रख देती है। वो चीख-चीख कर बताती है कि उसके जाने के बाद उसने उसे कितना याद किया। अर्जुन को भी अपनी हरकत पर शक होता है। वो सोचता है कि वो आज तक प्रीता पर शक करता रहा लेकिन प्रीता ने उसे अभी तक उसकी छोटी-छोटी चीजों में जिंदा रखा। इस बीच, राखी वहां आती है और प्रीता को इतनी जोर से रोने के लिए गले लगा लेती है और उसे रोने के लिए नहीं कहती है और अर्जुन उसके लिए उनके प्यार को समझ गया है। राखी अर्जुन को प्रीता के साथ नीचे आने के लिए कहती है क्योंकि हर कोई उसका वापस स्वागत करने का इंतजार कर रहा है। सभी लोग अर्जुन और प्रीता की आरती उतारते हैं। ऋषभ भी हाथ में लैपटॉप लेकर वहां आता है और उसे कसकर गले लगा लेता है और शिकायत करता है कि उसने उन्हें नहीं बताया कि वह करण है। आने वाले एपिसोड में एक बार अंजलि चाल चलते हुए प्रीता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी।