नई दिल्ली। बिग बॉस 17 अब ख़त्म हो चुका है, लेकिन इस रिएलिटी शो के सभी कंटेस्टेंट लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ख़ासकर बिग बॉस 17 के टॉप 3 में अपनी जगह बनाने वाली मानरा चोपड़ा (Mannara Chopra) की लोकप्रियता इन दिनों देखते ही बन रही है। बिग बॉस के घर में मनारा (Mannara Chopra) का मुनव्वर और अभिषेक के साथ कनेक्शन देखने को मिला था। ऐसे में अब वेलेंटाइन डे के क़रीब आने पर मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) से जब उनके वेलेंटाइन के बारे में पूछा गया तो मनारा (Mannara Chopra) ने झट से अपने दिल की बात बोल दी। चलिए जानते हैं कि आख़िर कौन है वाइबिंग गर्ल मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के दिल का राजकुमार?
View this post on Instagram
दरअसल, बिग बॉस के टॉप 2 में अपनी जगह बनाने वाले अभिषेक कुमार ने बिग बॉस बैश पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बिग बॉस के लगभग सभी सदस्य पहुंचे। विनर मुनव्वर फ़ारूख़ी (Munawar Faruqui) से लेकर सेकेंड रनर अप रहीं मानरा चोपड़ा (Mannara Chopra) तक सभी ने इस पार्टी में शिरकत की। इस दौरान मनारा (Mannara Chopra) ने डार्क रेड कलर की डीप नेक आउटफ़िट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं थीं। इस दौरान मनारा (Mannara Chopra) ने पैपराजी के सामने अपना ड्रेस फ्लॉन्ट करते हुए कहा कि वेलेंटाइन आ रहा है इसीलिए उन्होंने रेड पहना है।
View this post on Instagram
इसपर पैपराजी ने एक्ट्रेस से पूछा कि- ‘आपका वेलेंटाइन कौन है?’ जिसपर मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) ने कहा कि वो अपना वेलेंटाइन, वेलेंटाइन डे पर बतायेंगी।’ ऐसे में पैपराजी ने पूछा “NRI है क्या ?” इस पर मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) ने कहा कि- “NRI क्यों और भी ऑप्शंस हैं।” बहरहाल, मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का वेलेंटाइन कौन है ये तो मनारा ही बता सकती हैं लेकिन आपको बता दें कि मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) जल्द ही अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आयेंगी। वहीं बीती रात इस पार्टी में मनारा और मुनव्वर का मच अवेटेड रियूनियन भी देखा गया।