नई दिल्ली। एक्टर मनोज बाजपेई को आज कौन नहीं जानता है। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मना चुके मनोज बाजपेई आज तमाम जनता के पसंदीदा कलाकार हैं। आज जब भी बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट निकलती है तो उसमें मनोज बाजपेई का नाम जरूर रहता है। इन्होने फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी रीयलिस्टिक एक्टिंग की है हर आदमी मुरीद हो चुका है। शुरुआत में एक्टिंग करियर में जी-तोड़ मेहनत करने वाले मनोज बाजपेई आज काफी प्रसिद्ध हैं। आज हर कोई उनके साथ फिल्में करना चाहता है दर्शक उनके साथ सेल्फी खींचाने के लिए बेताब रहते हैं। आज मनोज बाजपेई काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं। ये प्रसिद्धि चमकदार है लेकिन कई बार नुकसान भी करती है। इसी प्रसिद्धि के कारण मनोज बाजपेई का क्या नुकसान हुआ है यहां हम यही बताने वाले हैं।
आपको बता दें एक्टर मनोज बाजपेई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है कि उनके ट्विटर अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया है। मनोज बाजपेई ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है कृपया आज मेरी प्रोफ़ाइल से होने वाले किसी भी प्रकार के कंटेंट से न जुड़ें और न उन्हें बढ़ाएं, जबतक ये गड़बड़ी सुधर नहीं जाती। समाधान पर काम चल रहा है। मैं इसकी जानकारी आपको देते रहूंगा।”
इसीलिए मैंने आपको ऊपर बताया कि कभी-कभी प्रसिद्धि भी आपका नुकसान कराती है। आजकल बहुत सारे सेलेब्स का सोशल मीडिया हैंडल कई बार हैक हो जाता है। हैकर्स की मार इतनी हो गई है कि सामान्य दर्शकों का भी सोशल मीडया हैंडल कई बार हैक हो जाता है। मनोज बाजपेई भी एक प्रसिद्ध कलाकर हैं और प्रतिष्ठित कलाकार हैं। हालांकि हैकर के द्वारा किसी भी प्रकार का गलत ट्विट नहीं किया गया है। मनोज बाजपेई के ट्विटर प[र पिछले 18 घंटे के बाद से कोई भी ट्वीट नहीं हुआ है।
अगर मनोज बाजपेई की फिल्मों की बात करें तो मनोज ने हिंदी, तेलुगु और तमिल सभी भाषाओं में काम किया है। जिसमें मनोज बाजपेई का ज्यादातर काम हिंदी में रहा है। मनोज बाजपेई को रे और डायल 100 जैसी फिल्मों में देखा गया है। आने वाले समय में हम उन्हें डिस्पैच, गुलमोहर और जोराम जैसी फिल्मों में देखने वाले हैं।