नई दिल्ली। विवादों के बीच फंसी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग और रिलीज से पहले मिली हाइप की बदौलत वीकेंड पर बंपर कमाई का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया है। लेकिन रिलीजिंग के बाद से लगतार हो रही फिल्म की आलोचना का फिल्म के मंडे कलेक्शन पर जबरदस्त असर देखने की मिला है। वीकेंड के मुकाबले चौथे दिन फिल्म ‘आदिपुरुष’ के कारोबार में 70 फीसदी से जयादा की गिरावट आई है। जिस हिसाब से आदिपुरुष को लेकर बातें की जा रही थी, उस हिसाब से ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में पूरी तरह स विफल रही। ये पहला मौका नहीं है जब लेखक व गीतकार मनोज मुंतशिर के खराब डायलॉग्स के चलते किसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नकारा गया हो। आदिपुरुष से पहले मनोज मुंतशिर ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के डायलॉग्स लिखे थे और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी।
फिल्म के मेकर्स विवादों के बाद डैमेज कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं। आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने विवादों के बाद सफाई दी कि रामायण को कोई भी पूरी तरह समझ नहीं सकता है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने फिल्म आदिपुरुष को रामायण के प्रति अपनी समझ के अनुसार बनाई है। फिल्म आदिपुरुष दर्शकों के इमोशन से कनेक्ट करने में पूरी तरह से फेल रही है।
स्तरहीन संवादों और खराब वीएफएक्स की भरमार के चलते लोगों ने इस फिल्म को नकरना शुरू कर दिया है। एडवांस बुकिंग के दम पर वीकेंड की नैया पार करने के बाद ये फिल्म अपने मंडे टेस्ट में बुरी तरह से फेल रही। फिल्म का कारोबार 70 फीसदी तक नीचे गिर गया।
रिलीज से पहले फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह और एडवांस बुकिंग्स की बदौलत इस फिल्म ने वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रूपये से पार की कमाई तो कर डाली लेकिन सोमवार से फिल्म का असली इम्तेहान शुरू हुआ। जिसमें की ये फिल्म फेल होती दिखी। आपको बता दें कि आदिपुरुष एक मेगा बजट फिल्म है जो 600 करोड़ की लागत से बनाई गई है। लेकिन अपने स्तरहीन संवादों के कारण इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है।