newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Controversy: “दादी- नानी ने ऐसे ही सुनाई रामायण..”, आदिपुरुष के डायलॉग्स विवाद पर मनोज मुंतशिर की सफाई,यूजर्स को नहीं हुई हजम

Adipurush Controversy: लेखक ने कहा कि हनुमान जी के लिए जो डायलॉग लिखे गए है, वो कोई गलती नहीं है, बल्कि सोच समझकर चीजों को लिखा गया है, जिससे चीजों को सिंपलीफाई किया  जा सके।

नई दिल्ली। रिलीज के साथ ही आदिपुरुष को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। नेपाल में फिल्म पर प्रतिबंध लग गया है, जबकि दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म को बैन करने को लेकर याचिका डाली गई है। आदिपुरुष के मेकर्स और राइटर्स पर संगीन आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर ओम राउत और लेखक और कवि मनोज मुंतशिर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। बता दें फिल्म के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। अब भयंकर ट्रोलिंग के बाद मनोज मुंतशिर ने सफाई पेश की है, हालांकि वो सफाई भी यूजर्स को रास नहीं आ रही है।

ये गलती नहीं..लिखा ही ऐसा गया है..

आर भारत को दिए इंटरव्यू में मनोज से फिल्म के डायलॉग को लेकर सवाल किया गया तो लेखक ने कहा कि हनुमान जी के लिए जो डायलॉग लिखे गए है, वो कोई गलती नहीं है, बल्कि सोच समझकर चीजों को लिखा गया है, जिससे चीजों को सिंपलीफाई किया  जा सके। इसे सिंपल बनाया गया है, जिससे आज की जनता इस समझे। फिल्म का हर किरदार एक जैसी भाषा नहीं बोल सकता है और इसलिए चीजों को हो सके, सिंपल रखा है।


उन्होंने कहा कि हम सब रामायण को कैसे जानते हैं, सबका जानने का तरीका अलग-अलग  है और हमारे यहां कथा वाचन की भी परंपरा है और कथा वाचन में लोगों को समझाने के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल होता है। ये जो हनुमान जी का डॉयलॉग है पूछ में आग वाला, वो एक कथावाचक का है, मेरे लिखने से पहले भी ये चीजे थी।


सोशल मीडिया पर लोगों ने खड़ी की मनोज की खाट

उन्होंने आगे कहा कि मैं एक छोटे से गांव से आया हूं, जब नानी-दादी कथा सुनाती थी, तो ऐसी ही भाषा में सुनाती थी। रामायण एक एक्शन फिल्म है,जिसमें बहुत सारा एक्शन है। अब मनोज मुंतशिर की ये सफाई भी यूजर्स को पसंद नहीं आ रही है। यूजर्स का कहना है कि खुद को बचाने के लिए अपनी नानी-दादी को बदनाम कर  रहा है। बयान के बाद मनोज को और बुरे तरीके से ट्रोल किया जा रहा है।