newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Manoj Tiwari: 52 साल के हुए मनोज तिवारी, रिंकिया के पापा गाने से हुए मशहूर सिंगर

Happy Birthday Manoj Tiwari: इस गाने के बदौलत मनोज तिवारी ने काफी उपलब्धि हासिल की है। मनोज तिवारी का जन्म 1 फरवरी 1971 को वाराणसी में हुआ है, एक्टर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे है। आइए जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली। भोजपुरी के शानदार सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे है, एक्टर और सिंगर के साथ-साथ अब राजनीति में भी कदम रख चुके है। मनोज तिवारी ने इससे पहले टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस में भी भाग लिया है जहां इनके बेबाक अंदाज को देख हर कोई हैरान रहता था। मनोज तिवारी का गाना रिंकिया के पापा काफी फेमस हुआ था, इस गाने के बदौलत मनोज तिवारी ने काफी उपलब्धि हासिल की है। मनोज तिवारी का जन्म 1 फरवरी 1971 को वाराणसी में हुआ है, एक्टर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे है। आइए जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

साल 2003 में फिल्मी दुनिया में रखा कदम

फिल्मों में काम करने से पहले मनोज तिवारी ने काफी सालों तक भोजपुरी इंडस्ट्री में सिंगर के रूप में काम किया उसके बाद इन्होंने साल 2003 में ससुरा बड़ा पैसा वाला फिल्म में काम किया इस फिल्म के बाद मनोज तिवारी की एक अलग ही पहचान बन गई। इन सब के अलावा मनोज तिवारी ने दो और फिल्में की जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई। इनकी पहली पत्नी रानी जिनसे इन्होंने साल 2011 में तलाक ले लिया। इन सब के अलावा मनोज ने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में जिया ए बिहार के लाला गाना गाया जो आज हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है।

मनोज का वर्कफ्रंट

वहीं मनोज के वर्कफ्रंट की बात करें तो ससुरा बड़ा पैसा वाला, दरोगा बाबू आई लव यू, बंधन टूटे ना, कब अइबू अंगना हमार, ऐ भऊजी के सिस्टर, औरत खिलौना नहीं, धरती कहें पुकार के जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुके है। इसके अलावा यह बिग बॉस 4 में यह प्रतिभागी के रूप में नजर आए थे, साथ ही सुर संगम का पहला और दूसरा सीजन इन्होंने होस्ट किया। साथ ही नहले पे दहला और चकदे बच्चे भी होस्ट किया है।