newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manushi Chhillar और Alaya F. को मिला जादुई ब्यूटी प्रोडक्ट, इसे लगाकर आप भी पा सकती हैं Cleopatra वाली खूबसूरती

Manushi Chhillar And Alaya F. In Jordan: जॉर्डन (Jordan) में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और अलाया F. (Alaya F.) को एक जादुई ब्यूटी पैक मिला है। इस ब्यूटी पैक को लगाकर आप भी Egypt की सबसे खूबसूरत रानी Cleopatra की तरह सुंदरता पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं ऐसा क्या खास है इस ब्यूटी पैक में…

नई दिल्ली। मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और अलाया F. (Alaya F.)  इन दिनों जॉर्डन (Jordan) में फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)’ की शूटिंग कर रहीं हैं। इस फिल्म में इनके साथ खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नजर आएंगे। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में फिल्म की पूरी कास्ट इन दिनों जॉर्डन में मौजूद है और अब जॉर्डन से इस फिल्म की अभिनेत्रियों मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और अलाया F. (Alaya F.) की एक तस्वीर सामने आई है, जिसने इन एक्ट्रेसेस की सुंदरता का राज खोला है। जी हां, जॉर्डन (Jordan) में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और अलाया F. (Alaya F.) को एक जादुई ब्यूटी पैक मिला है। इस ब्यूटी पैक को लगाकर आप भी Egypt की सबसे खूबसूरत रानी Cleopatra की तरह सुंदरता पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं ऐसा क्या खास है इस ब्यूटी पैक में…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alaya F (@alayaf)

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और अलाया F. (Alaya F.) की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो को अलाया F. ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और अलाया F. (Alaya F.) जॉर्डन की मशहूर Dead Sea की मिट्टी लगाए नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ अलाया F. ने लिखा है- ”Natural spa day in the Dead Sea”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar)

हालांकि ये मिट्टी काली है, जिस वजह से एक्ट्रेसेस की इन फोटोज पर यूजर्स कई तरह के मजेदार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा है- ”छोटी गंगा बोल के गंदे नाले में कुदा दिया… जस्ट गोट रियल” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”गटर साफ़ करने के बाद” हालांकि, यूजर्स भले मानुषी और अलाया के इस नेचुरल स्पा की फोटोज को देखकर मजे लेते आ रहे हों लेकिन आपको बता दें कि ये मिट्टी वाकई त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई है।

इस समुद्र की मिट्टी को त्वचा के लिए कई मायनों में फायदेमंद माना गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बड़ी कंपनियां अब डेड सी की मिट्टी से ब्यूटी प्रोडक्ट्स बना रही हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस मिट्टी में मैग्नीशियम, पोटैशियम और सोडियम की मात्रा होते हैं। आप इससे बनने वाले मड मास्क या स्क्रब से स्किन की देखभाल कर सकते हैं।