Connect with us

मनोरंजन

Anupama 3 February 2023: आपस में भिड़ेंगे माया-अंकुश, दोनों के बीच होगी भयंकर तू-तू मैं-मैं

Anupama 3 February 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया बिना किसी को बताए घर में पूजा रखवाती है। अनुज को बुरा लगता है कि वो कहता है कि एक बार बताया भी जा सकता था। अनुपमा कहती है कि कोई नहीं, ये अच्छा काम था।

Published

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि माया अनुज अनुपमा से रात को छोटी के पास सोने की इजाजत मांगती है और छोटी को सच बताती है कि उसने उसे क्यों छोड़ा। आने वाले एपिसोड में माया किसी को बुलाती है और अंकुश सबके सामने माया को बाजारू औरत कहता है।

माया रखवाती है छोटी के लिए पूजा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया बिना किसी को बताए घर में पूजा रखवाती है। अनुज को बुरा लगता है कि वो कहता है कि एक बार बताया भी जा सकता था। अनुपमा कहती है कि कोई नहीं, ये अच्छा काम था। अनुज और अनुपमा पंडित जी को दक्षिणा देते हैं लेकिन वो लेने से इनकार कर देते हैं। वो कहते हैं कि माया जी हर साल देती हैं। हालांकि अनुज कहता है कि ये माया की तरफ से नहीं बल्कि हमारी तरफ से हैं। जिसके बाद दोनों मंदिर में छोटी के लिए एक और पूजा करने के लिए निकल जाते हैं। माया और बाकी सभी लोग मिलकर घर पर पार्टी की तैयारी करती हैं।

आपस में भिड़ेंगे माया-अंकुश

शाह हाउस में वनराज काव्या के साथ रोमांस कर उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन काव्या कहती है कि हमारा रोमांस तो उसी दिन खत्म हो गया था जब हम दिल्ली से वापस आए थे। वनराज कहता है कि उसे माया और मोहित पर भरोसा नहीं है। काव्या कहती है कि माय लाइफ, माय रुल्स..। उधर कपाड़िया परिवार में माया और अंकुश भिड़ जाते है। अंकुश कहता है कि तेरी जैसी औरतों को मैं मुंह नहीं लगाता। माया कहती है कि जो बोलना है वो साफ-साफ बोल..। इतने अनुज आ जाता है। माया छोटी को तैयार करती है। अनुज अंकुश को समझाता है कि हमें माया के लेवल तक नहीं गिरना है। अंकुश कहता है कि इसे देखकर ही गुस्सा आता है। जिसके बाद माया और अनुपमा मिलकर छोटी को तैयार करते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement