newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama Serial Update: माया हुई अपने मनसूबे में कामयाब, अनुपमा और अनुज से उनकी लाडली को किया दूर

Anupama Serial Update: माया छोटी अनु को भड़काते हुए कहती है कि आपके मम्मी-पापा के पास तीन बच्चे, परी, अधिक, किजंल, बा और बापू जी लोग तो है और आप भी रहोगे मैं तो अकेली थी और अकेले ही रहूंगी। ये सुनते ही छोटी अनु कहती है कि मैं आपके साथ चलूंगी। यह सुनते ही माया छोटी अनु को गले लगा लेती है।

नई दिल्ली। अनुपमा सीरियल की शुरुआत में दिखाया गया कि कैसे माया छोटी अनु को समझा रही होती है, कि बेटा मैंने सोचा था कि हम सब एक साथ रहेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है, इसको सुनते ही छोटी अनु बोलती है कि क्यों नहीं हो सकता है ऐसा तब माया बताती है कि मैं रुक गई तो आपके मम्मी-पापा के बीच लड़ाई होगी इसलिए मैं यहां से चली जाउंगी लेकिन आपके बिना नहीं जी पाउंगी। माया आगे कहती है कि बेटा मैं ही जानती हूं कि आश्रम में छोड़ने के बाद कैसे मैं तिल-तिल करके मरी हूं तुम्हारे लिए, तब भी मेरी किस्मत ने मुझे आपसे दूर जाने के लिए मजबूर किया था और आज भी मेरी किस्मत मुझे मजबूर कर रही है। माया छोटी अनु को भड़काते हुए कहती है कि आपके मम्मी-पापा के पास तीन बच्चे, परी, अधिक, किजंल, बा और बापू जी लोग तो है और आप भी रहोगे मैं तो अकेली थी और अकेले ही रहूंगी। ये सुनते ही छोटी अनु कहती है कि मैं आपके साथ चलूंगी। यह सुनते ही माया छोटी अनु को गले लगा लेती है।

अनुपमा-अनुज का डांस

इधर अनुपमा और अनुज सबके साथ डांस करने में लगे रहते है। जहां अनुपमा और अनुज काफी रोमांटिक डांस करते है उनका डांस देखकर हर कोई बस उन्हें ही निहारने लगता है। और सब कोई उनका वीडियो बनाने लगता है। अनुपमा-अनुज का डांस देख कर हर कोई उनके लिए तालियां बजाने लगता है। वहीं इधर माया भी छोटी अनु को अपने जाल में फंसाने में कामयाब होती है। अनुपमा-अनुज पार्टी करके घर लौटते है और अनुपमा कमरे में जाती है तो देखती है कि छोटी अनु की अलमारी पूरी खाली है जिसको देखते ही अनुपमा चिल्लाती है और अनुज भागते हुए आता है और पूछता है क्या हुआ। इसके साथ ही दोनों देखते है कि एक पेज पर गुडबाय लिखा हुआ है जो कि माया ने लिखा है। अनुपमा-अनुज से कहती है कि वह अकेले नहीं गई है छोटी अनु को साथ लेकर गई है।

माया छोटी अनु को लेकर भाग गई

वहीं इधर काव्या भी वाट्सअप का एक मैसेज पढ़कर घर पर भागते हुए आती है और सबको बुलाती है और बताती है कि माया छोटी अनु को लेकर भाग गई है यह सुनते ही सब हैरान रह जाते है। इधर अनुपमा-अनुज हर जगह फोन करके छोटी अनु को ढूंढने को बोलते है। अनुज, छोटी अनु के जाने से काफी परेशान है, अनुपमा उसको पानी देती है और वह पानी का गिलास फेंक देता है इसको देखते ही अनुपमा मन में कहती है कि मुझे हिम्मत रखनी होगी मैं मां हूं , मुझे अपनी बेटी को भी ढूंढना है और पति को भी संभालना है। वहीं माया के फोन से छोटी अनु, अनुपमा को फोन करती है और कहती है कि आप लोग परेशान मत होइए मैं ठीक हूं और बहुत खुश भी हूं ये सुनते ही अनुपमा और अनुज को धक्का लगता है।