
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा अनुज और छोटी तीनो मिलकर जन्मदिन मनाने के लिए बिना किसी को बताए घर से बाहर चले जाते हैं। माया बैचेन होती है कि तीनों कहा चले गए हैं। इससे पहले अनुपमा और अनुज के बीच गजब का रोमांस दिखाया गया था जिसे देखकर सभी लोग काफी खुश हुए थे।
जन्मदिन पर खूब मस्ती करेंगे अनुज- अनुपमा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज और छोटी को उसी आश्रम में लेकर जाती है, जहां से उसे गोद लिया था। वहां अनुपमा केक काटती है और बाकी बच्चों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं।छोटी बताती है कि वो बहुत लकी है क्योंकि उसके पास दो-दो मां हैं। उधर माया बैचेन है कि अनुज और अनुपमा आखिर कहां चले गए हैं। तभी अंकुश जाकर माया को बातों में फंसाने की कोशिश करता है क्योंकि बरखा उसके सामान की तलाशी ले रही हैं लेकिन समझ जाती है और अंकुश से कहती है कि ये तरीका बहुत पुराना है। उधर अनुज अनुपमा और छोटी मिलकर खूब मस्ती कर रहे हैं। अनुपमा बीच पर समंदर किनारे तीनों का नाम लिखती है।
माया देगी बड़ा धोखा
उधर बा को अंदाजा लग चुका है कि माया एक दिन और रुक कर अनुज और अनुपमा को फंसाने की कोशिश करेगी। बीच पर अनुज अनुपमा से कहता है कि तुम्हारे बिना में 26 साल रह लिया लेकिन छोटी के बिना 26 घंटे भी नहीं रह सकता हूं। मुझे मेरी बेटी से बहुत प्यार है। दोनों के मन में कही न कही छोटी के दूर जाने का डर सता रहा है। आने वाले एपिसोड में माया चुपचाप बिना बताए छोटी को अपने साथ लेकर चली जाएगी।