
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बीच पर अनुज अनुपमा से कहता है कि तुम्हारे बिना में 26 साल रह लिया लेकिन छोटी के बिना 26 घंटे भी नहीं रह सकता हूं। मुझे मेरी बेटी से बहुत प्यार है। दोनों के मन में कही न कही छोटी के दूर जाने का डर सता रहा है। आने वाले एपिसोड में माया चुपचाप बिना बताए छोटी को अपने साथ लेकर चली जाएगी।
अनुपमा के लिए अनुज रखेगा पार्टी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि छोटी घर आकर सबको बताती है कि वो लोग पहले प्लेन से आश्रम गए और फिर बीच पर खूब मस्ती की। माया अनुपमा को ताना मारते हुए कहती है कि क्या उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए गए थे। अनुपमा कहती है कि हमारी जिंदगी में तुम इतनी जरूरी नहीं हो कि हर काम तुमसे ही शुरू हो और तुम पर ही खत्म। माया कहती है कि उसकी कल सुबह की फ्लाइट बुक हुई है तो वो सुबह जा पाएगी। उधर शाह परिवार में तैयार होकर अनुपमा की जन्मदिन की पार्टी में जाता है लेकिन बा और वनराज को न्योता नहीं मिला है। बा चिढ़ जाती है और कहती है कि हमें जानबूझकर नहीं बुलाया।
छोटी के मन में जहर भरेगी माया
पार्टी में अनुपमा केक काटती है और सभी लोग खूब मस्ती करते हैं लेकिन छोटी को नींद आती है तो अनुज छोटी को घर पर सुलाने के लिए आता है। जहां माया कहती है कि वो छोटी को सुला देगा। अनुज के जाने के बाद माया छोटी को भड़काने की कोशिश करती है कि अनुज और अनुपमा आपसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन आपकी असली मां मैं हूं और आपकी वजह से अनुपमा अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिता पाती है और दोनों में बहुत झगड़े होते हैं। आने वाले एपिसोड में माया छोटी को अपने साथ लेकर चली जाएगी।