
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि माया भी अपने दिल की बात काव्या से कहती है कि उसे अनुज से प्यार हो गया है। ये सुनकर काव्या को धक्का लगता है और वो कहती है कि जो गलती उसने की, वो दोबारा न करें क्योंकि जो अनुज और अनुपमा के बीच आएगा वो बर्बाद हो जाएगा लेकिन माया कहती है कि प्यार ने उसके मन के सारे डर खत्म कर दिए हैं।
माया चलेगी नई चाल
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या अनिरुद्ध से मिलकर घर आती है तो बा उसे ताना देती है। बा कहती है कि शर्म नहीं आई मुंह काला करने में। काव्या जवाब देते हुए कहती है कि यहीं काम आपका बेटा भी करता है। बापूजी कहते हैं कि अब इस घर में कोई झगड़ा नहीं होगा और हर कोई शिवरात्रि की पूजा पर ध्यान देगा। वो वनराज से कहते हैं कि सभी लोग जोड़ो में बैठकर शिवरात्रि की पूजा करेंगे। उधर अनुज घर आता है और बताता है कि दो दिन बाद अनुपमा का जन्मदिन है और वो दिन मेरे लिए खास होने वाला है। माया कहती है कि वो अनुज की मदद करेगी लेकिन अनुज मना कर देता है। जिसके बाद वो बताता है कि बाबूजी ने घर पर शिवरात्रि की पूजा रखी है वो भी जोडों में। माया सोचती है कि वो ये पूजा अनुज के साथ करेगी।
माया रखेगी अनुज के लिए व्रत
काव्या परेशान है क्योंकि उसे माया का सच पता चल गया है। काव्या नहीं चाहती है कि अनुपमा का दिल दोबारा टूटे। अगले दिन अनुपमा के साथ-साथ माया भी व्रत रखती है। अनुज की शर्ट का बटन टूट जाता है तो वो अनुपमा से लगाने के लिए कहता है। तभी माया कहती है कि वो फ्री है वो लगा सकती है। अनुज और माया दोनों की एक साथ मना कर देते हैं। जिसके बाद दोनों के बीच रोमांस होता है और ये देखकर माया को जलन होती है। जिसके बाद शाह हाउस में शिवरात्रि की पूजा होती है और सभी लोग जोड़ों में बैठकर पूजा करते हैं।