नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी और अधिक में बरखा की वजह से भयंकर लड़ाई हो जाती है और अधिक पाखी से बदसलूकी करता है लेकिन बाद में उसे मनाने की कोशिश करता है। पाखी कहती है कि जब सब ने मुंह मोड़ लिया था न, तब अनुज और मम्मी ने ही हमारा साथ दिया था लेकिन अभी फिलहाल अधिक कुछ भी समझने के मूड में नहीं है।
भैरवी का साथ देगी अनुपमा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कांताबेन अनुपमा को समझाती है कि जब एक रिश्ता टूटता है तो एक नया रिश्ता बनता भी है। भगवान छीनने के साथ-साथ कुछ देता भी है। जिसके बाद अनुपमा भैरवी को लेकर बुरा सपना देखती है और चीख कर उठ जाती है। वो बाहर देखती है कि भैरवी दरवाजे पर सो रही है। वो डर जाती है और बाहर सोने की वजह पूछती है। भैरवी बताती है कि उसके चाचा-चाची खोली बेचकर चले गए। अनुपमा उसको अंदर लेकर आती है। अनुपमा को भैरवी की चिंता होती है कि वो कैसे जिएगी, कहा रहेगी और कैसे खुद का गुजारा करेगी। अगली सुबह भैरवी सब्जी बेचती है और अनुपमा उसका साथ देती है।
अनुपमा की खुशी पर लगेगा ग्रहण
उधर अनुज अनुपमा से मिलने के लिए मचल रहा है और खुद का हुलिया बदलने पर फोकस करता है। अनुज क्लीन शेव करता है और अनुपमा को खुली आंखों से अपने सामने पाता है। अनुज खुली आंखों से अनुपमा संग रोमांस करता है। अनुज की हरकतों को माया देख रही होती है और अंदर ही अंदर जल भुन रही होती है। अनुज अनुपमा को मैसेज करता है कि वो उसे लेने आ रहा है और वो तैयार रहे। अनुज का मैसेज देखकर अनुपमा सातवें आसमान पर पहुंच जाती है और खुश हो जाती है। लेकिन कांताबेन कहती है कि जब तक पूरी तरह तसल्ली नहीं कर लेती, मैं तुझे अनुज के साथ नहीं भेजूंगी। वो अनुज को फोन करती है और बात करती है, जिसके बाद सभी लोग खुश होते हैं क्योंकि इस बार अनुज सच में आ रहा है। आने वाले एपिसोड में माया अनुज को कमरे में बंद कर देगी और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करेगी।