newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 1 March 2023: काव्या के सामने आया माया का सच, क्या अब अनुपमा की मदद करेगी सौतन काव्या

Anupama 1 March 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज को वनराज की हरकत के बारे में बताती है तो अनुज कहता है कि हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि मुझे तुम पर पूरा भरोसा है। अनुपमा कहती है कि बात जरूरी नहीं थी लेकिन हमने एक-दूसरे से सब-कुछ बताने का वादा किया है।

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा को अनुज की चोट दिखती है तो वो चिंता जाहिर करती है। अनुज कहता है कि फिसलने की वजह से चोट लग गई। चोट पर माया की साड़ी देखकर अनुपमा और ज्यादा परेशान हो जाती है। माया सफाई देते हुए कहती है कि उस वक्त कुछ था नहीं, तो ये सब करना पड़ा। अनुज परेशान है कि उसे बार-बार अनुपमा से झूठ बोलना पड़ रहा है, हालांकि अनुपमा वनराज की हरकत के बारे में सब कुछ बता देती है।

anuj-anupama

माया के हाथ लगा ब्रह्मास्त्र 

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज को वनराज की हरकत के बारे में बताती है तो अनुज कहता है कि हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि मुझे तुम पर पूरा भरोसा है। अनुपमा कहती है कि बात जरूरी नहीं थी लेकिन हमने एक-दूसरे से सब-कुछ बताने का वादा किया है। वो अनुज से पूछती है कि क्या बात है। अनुज कहता है कि पिकनिक पर उसने उसे बहुत मिस किया। अनुज चाहकर भी अनुपमा को सच बोलने की हिम्मत नहीं कर पाता है क्योंकि वो उसे दुखी नहीं देखना चाहता है। उधर काव्या माया से मिलने के लिए अनुपमा के घर पहुंच जाती है।  काव्या माया से माफी मांगती है कि वनराज की वजह से सब खराब हो गया लेकिन वो वादा करती है कि दोबारा ऐसा नहीं होगा। काव्या भावनाओं में बहकर माया को वनराज की हरकत के बारे में बताती है कि आज भी वनराज के दिल में अनुपमा के लिए जगह है लेकिन अनुपमा के लिए वनराज मायने नहीं रखता है। अब माया के साथ नया ब्रह्मास्त्र लग गया है, जिसे वो समय आने पर इस्तेमाल करेगी।

maya

काव्या को पता चलेगा माया का सच

माया भी अपने दिल की बात काव्या से कहती है कि उसे अनुज से प्यार हो गया है। ये सुनकर काव्या को धक्का लगता है और वो कहती है कि जो गलती उसने की, वो दोबारा न करें क्योंकि जो अनुज और अनुपमा के बीच आएगा वो बर्बाद हो जाएगा लेकिन माया कहती है कि प्यार ने उसके मन के सारे डर खत्म कर दिए हैं। माया कहती है कि अनुज को भी उससे प्यार हो गया है, क्योंकि उसने पिकनिक वाली बात अभी तक अनुपमा को नहीं बताई है। काव्या समझाती है कि अनुज और अनुपमा दोनों ही एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं और अनुज से उसका 26 साल इंतजार किया है।