
नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल में अब अभीरा और अंशुमान की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। मायरा और गीतांजलि भी इस शादी का हिस्सा हैं क्यूंकि दादू फूफासा के दूर के रिश्तेदार हैं। अरमान भी कृष का मैनेजर बनकर उसकी यानी अभीरा की शादी की सारी अरेंजमेंट्स करवा रहा है। तो चलिए अब बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड के बारे में विस्तार से…
ये रिश्ता के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अभीरा और अंशुमान के फोटोशूट से जहां अरमान आ जाता है, फिर अभीरा अरमान पर अपना गुस्सा निकालकर चली जाती है। इसके बाद अभीरा को मायरा मिलती है। अभीरा मायरा के साथ अपना सारा दर्द भूलकर हंसने लग जाती है। अरमान मायरा को अभीरा के साथ देखकर सोचता है कि उसने अभीरा से उसकी बेटी तो छीन ही ली है, अब कम से कम अपनी बेटी के साथ अभीरा के ये कुछ पल तो वो नहीं छीन सकता है।
इसके बाद अभीरा से मिलने पुलिस वाले आते हैं जो अभीरा को बताते हैं कि उन्हें लगता है पूकी अब इस दुनिया में नहीं है। इसके बाद अभीरा अपना आपा खो बैठती है और कमरे मे भाग जाती है। अभीरा के पुराने जख्म से खून आ रहा होता है कि तभी मायरा आकर उसे मलहम लगाती है और उसके आंसू पोंछती है। अरमान ये सब देख रहा होता है कि तभी गीतांजलि आकर मायरा को ले जाती है और अभीरा को मायरा से दूर रहने को भी कहती है।
अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में मायरा को पता चलेगा कि अभीरा के पति ने उसे छोड़ दिया था। अब मायरा अभीरा के पति को बुरा इंसान समझने लगेगी। ये बात वो अरमान से कहेगी और ये सुनकर अरमान पूरी तरह टूट जायेगा।