
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा और बाकी लोग शाह परिवार पहुंचते हैं जहां अनुज का अच्छे से स्वागत होता है। बा अनुज और बेबी की एक साथ नजर उतारती है। बेबी को गोद में लेकर अनुज बहुत खुश होता है और कहता है कि ये बिल्कुल अनुपमा पर गई है। दोनों परिवारों के बीच खूब मजाक होता है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के पास एक वाइस नोट आता है जिससे पारितोष के अवैध संबंध का खुलासा होता है। आज के एपिसोड में जमकर बवाल होने वाला है।
बेबी का होगा नामकरण
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज से कहती है कि अगर आप थक गए हैं तो थोड़ी देर बाद नामकरण की रस्म करते हैं। अनुज कहता है कि वो ठीक है। तभी बरखा कहती है कि अनुपमा तुम रस्मों पर ध्यान दो हम अनुज का ख्याल रख लेंगे लेकिन अनुपमा कहती है कि अनुज से जरूरी मेरे लिए कुछ नहीं है। इसके बाद बेबी के नाम रखने की रस्म शुरू होती है और सभी लोग नाच-गाना करते हैं। सभी लोग अपने सोचे हुए नाम बताते हैं लेकिन फाइनल नाम अनुपमा और वनराज रखते हैं। बेबी का नाम आर्या फाइनल होता है।
अवैध संबंध को जायज बताएगा पारितोष
सभी लोग डांस कर रहे होते हैं तभी अनुपमा के साथ तोशू का फोन लग जाता है और उसपर किसी लड़की का वॉइस नोट होता है। वाइस नोट सुनकर अनुपमा हैरान हो जाती है लेकिन वो पूरी तरह श्योर नहीं होती। अनुपमा सच पता लगाने के लिए किसी बहाने से पारितोष को लेकर कमरे में जाती है। अनुपमा के तेवर देखकर राखी और वनराज दोनों हैरान हो जाते हैं। राखी कहती है कि कही अनुपमा को सच तो पता नहीं चल गया। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पारितोष बड़ी ही बेशर्मी से अपने अवैध संबंधों को अपनी जरूरत बता देता है। ये सुनकर अनुपमा अपनी ही परवरिश पर घिन करने लगती है।