
नई दिल्ली। ओटीटी पर हर दिन कुछ नया दर्शकों को देखने को मिल जाता है। हर हफ्ते अलग-अलग प्लेटफार्म पर ओटीटी पर नया मसाला परोसा जाता है। अब ओटीटी पर कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ रिलीज होने वाली है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था। अब मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं। फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि फिल्म आप कहां देख सकते हैं।
View this post on Instagram
8 मार्च को होगी रिलीज
‘मैरी क्रिसमस’ 8 मार्च को रिलीज होने वाली है। आप फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म का निर्देशन आलोचक श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया है। जबकि ये पहली बार है, जब कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति को एक साथ स्क्रीन पर देखा गया है। फिल्म को जनवरी में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था और अब 40-45 दिन बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
मेकर्स ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि फिल्म रिलीज के 45 दिन बाद ही फिल्म को ओटीटी पर लाया जाएगा। मेकर्स ने अपनी कही बात को सच कर दिखाया है। अगर आप भी फिल्म देखना है तो आपको कुछ दिन का इंतजार और करना होगा।
View this post on Instagram
कमाई के मामले में औसत रही फिल्म
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ की कमाई की थी। काम की बात करें तो कैटरीना की बीती फिल्म फोन भूत भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। फिल्म भले ही कॉमेडी से भरी थी लेकिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक आने को मजबूर नहीं कर पाई। ‘मैरी क्रिसमस’ भी बॉक्स ऑफिस पर औसत ही रही। एक्ट्रेस की सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ हिट रही। इस फिल्म की तीनों फ्रेंचाइजी ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमा गई हैं।