newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Death Anniversary: माइकल जैक्सन का 45 डिग्री टिल्ट डांस मूव जिसे देख हर कोई रह गया था हैरान, जूतों में छिपा था इसके पीछे का राज

Death Anniversary: माइकल जैक्सन महज 50 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। इनका निधन 25 जून 2009  दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। इनके निधन की खबर से हर कोई शौक में था और किसी के लिए भी यह विश्वास करना बेहद मुश्किल था कि माइकल जैक्सन अब इस दुनिया में नहीं है। माइक को बचपन से ही पॉप म्यूजिक में इंट्रेस्ट था इसलिए यह अपने भाई के पॉप बैंड ‘जैक्सन फाइव’ में शामिल हुए।

नई दिल्ली। जब भी पॉप सिंगर और दुनिया के बेहतरीन डांसर की बात होती है उसमें एक नाम है जो सबकी जुबां पर आता है और वो नाम माइकल जैक्सन का है। माइकल जैक्सन को डांस का भगवान कहा जाता है और इन्होंने अपने काम से सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि देश के हर कोने-कोने में अपनी पहचान बनाई है। माइकल जैक्सन भले ही आज दुनिया में ना हो लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें याद किया जाता है आज भी लोगों से पूछो कि कैसा डांसर बनना है तो हर कोई कहता है कि माइकल जैक्सन बनना है। अमेरिकन सिंगर-डांसर-सॉन्ग राइटर माइकल जैक्सन एक सुपरस्टार थे, जिन्होंने अपने काम से लोगों के दिल में एक अमिट छाप छोड़ी थी। माइकल जैक्सन की आज पुण्यतिथि है तो चलिए अमेरिकन सिंगर-डांसर-सॉन्ग राइटर के बारे में जानते हैं कुछ खास बातें-

माइकल जैक्सन के जूतों में छिपा था उनके अच्छा डांस करने का राज

माइकल जैक्सन महज 50 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। इनका निधन 25 जून 2009  दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। इनके निधन की खबर से हर कोई शौक में था और किसी के लिए भी यह विश्वास करना बेहद मुश्किल था कि माइकल जैक्सन अब इस दुनिया में नहीं है। माइक को बचपन से ही पॉप म्यूजिक में इंट्रेस्ट था इसलिए यह अपने भाई के पॉप बैंड ‘जैक्सन फाइव’ में शामिल हुए। माइकल का डांस देख हर कोई उनका फैन हो गया था। कई न्यूरो शोधकर्ता ने बताया कि उनके अच्छा डांस करने का राज उनके जूतो में छिपा था। हालांकि, इस बात पर कितनी सच्चाई ये तो हम आपको नहीं बता सकते है। वह बताते हैं कि माइकल के जूते उनको अच्छे मूव्स करने में मदद करते है क्योंकि माइकल ने इसमें 45 डिग्री टिल्ट डांस मूव किया था जो कि सबको हैरान करने वाला था।

माइकल की मौत के पीछे की वजह

माइकल जैक्सन ने अपने चेहरे पर कई बार सर्जरी करवाई थी जिस कारण वह काफी चर्चा में रहते थे। कई लोग उनकी मौत की वजह उनकी सर्जरी भी बताते है। हालांकि, जब उनका निधन हुआ था तब ऐसा कहा गया था कि ड्रग्स के ओवरडोज के कारण उनका निधन हुआ।