newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mika Singh: ट्विटर पर जैकलीन को लेकर मीका ने लिखी ऐसी बात कि डिलीट करना पड़ा ट्वीट, सीधा रिलेशनशिप पर कही ये बात

Mika Singh: दरअसल जैकलीन फर्नांडीज ने  एक्शन लीजेंड और हॉलीवुड स्टार जीन-क्लाउड वैन डेम के साथ एक फोटो शेयर की। जिसे इटली में क्लिक किया गया। फोटो सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों स्टार साथ में प्रोजेक्ट कर सकते हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड हसीना जैकलीन फर्नांडीज अपनी फिल्मों या काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस का नाम 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसे ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था। सुकेश आज भी जेल से बैठकर एक्ट्रेस के नाम खत भी लिखता है। जैकलीन खुद इस बात का खुलासा कर चुकी है कि वो इस रिश्ते के लिए काफी सीरियस थीं। अब सिंगर मीका सिंह ने दोनों के रिश्ते पर ऐसी बात कह दी है, उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jean-Claude Van Damme (@jcvd)

मीका ने किया जैकलीन को लेकर ट्वीट

दरअसल जैकलीन फर्नांडीज ने  एक्शन लीजेंड और हॉलीवुड स्टार जीन-क्लाउड वैन डेम के साथ एक फोटो शेयर की। जिसे इटली में क्लिक किया गया। फोटो सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों स्टार साथ में प्रोजेक्ट कर सकते हैं। वहीं यूजर्स दोनों के अफेयर की बात कर रहे हैं। हालांकि मीका सिंह ने कुछ ऐसा लिख दिया है कि उन्हें बाद में ट्विटर से पोस्ट को डिलीट कर दिया। दरअसल सिंगर ने फोटो पोस्ट कर लिए- ‘आप बहुत सुंदर लग रही हैं… वह सुकेश से कहीं बेहतर हैं। सिंगर ने डायरेक्टर ही दोनों की अफेयर की घोषणा कर दी।

MIKA SINGH

मीका ने डिलीट किया ट्वीट

हालांकि ट्वीट वायरल होने के बाद सिंगर को ट्वीट हटाना पड़ा क्योंकि यूजर्स ने सिंगर को राखी सावंत को किस करने वाला किस्सा याद दिला दिया। गौरतलब है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर काफी समय से जेल में बंद हैं और लगातार कई खुलासे कर रहा है। मामले में नोरा फतेही का नाम भी आया था।  जेल जाने से पहले सुकेश और जैकलीन की प्राइवेट तस्वीरें लीक हो गई थीं, जिसमें दोनों को बेहद करीब देखा गया था। फोटोज सामने आने के बाद जैकलीन ने निजता का सम्मान करने की अपील की थी।