नई दिल्ली। 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 21 साल के लंबे इंतेजार के बाद भारत को एक बार फिर मिस यूनिवर्स का खिताब मिला है। चंडीगढ़ की रहने वाली 21 साल की हरनाज ने 21 साल बाद देश को इस टाइटल के साथ गौरंवित होने का मौका दिया है। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब अपने नाम किया था। तो वहीं हरनाज के यह खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हे बधाइयां मिल रही है। देश-विदेश के लोग इस मौके पर उन्हे बहुत बधाई दे रहे हैं। तो वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता और प्रियंका चौपड़ा ने भी इस मौके पर उन्हे बधाई देते हुए खास ट्वीट किया है।
प्रियंका चौपड़ा ने किया ट्वीट
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए हरनाज कौर संधू को शुभकामनाएं दी हैं। जहां प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘और नई मिस यूनिवर्स हैं… मिस इंडिया। शुभकामनाएं हरनाज कौर संधू। 21 साल बाद तुम क्राउन भारत लेकर आ रही हो।’
And the new Miss Universe is… Miss India ✨??
Congratulations @HarnaazSandhu03 … bringing the crown home after 21 years! https://t.co/sXtZzrNct8
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 13, 2021
लारा दत्ता ने ऐसे दी बधाई
वहीं मिस यूनिवर्स रहीं लारा दत्ता भूपति ने भी हरनाज कौर को विश करते हुए ट्वीट किया है। लारा दत्ता ने ट्वीट में लिखा ‘शुभकामनाएं हरनाज। क्लब में तुम्हारा स्वागत है। हम पिछले 21 सालों से इसका इंतजार कर रहे थे। तुमने हमें बहुत-बहुत गौरवान्वित किया है। लाखों सपने एक साथ सच हो गए।’ प्रियंका और लारा समेत अन्य लाखों फैंस भी ट्वीट करके हरनाज को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Congratulations @HarnaazSandhu03 !!!! Welcome to the club!!! We’ve waited 21 long years for this!!! You make us SO SO proud!!! A billion dreams come true!!! @MissDivaOrg @MissUniverse
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) December 13, 2021
पहले भी खिताब जीत चुकी हैं हरनाज
21 साल की हरनाज फिटनेस और योग की शौकीन बताई जाती हैं। जिन्होंने छोटी उम्र से ही ब्यूटी कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। साल 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। इसके एक साल बाद ही इन्हें मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 के ताज से भी नवाजा गया था। यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल करने के बाद को हरनाज ने मिस इंडिया साल 2019 में हिस्सा लिया। जहां वह टॉप 12 में जगह बना पाने में कामयाब हुई थीं।