नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स 2021 में भारत को बड़ी उपलब्धि मिली है। दरअसल इस प्रतियोगिता में भारत की बेटी ने फतह हासिल की है। 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 21 साल बाद भारतीय मूल की हरनाज कौर संधु ने 21 साल की उम्र में यह खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था। वहीं अब हरनाज कौर को इस सम्मान से नवाजा गया है। गौरतलब है कि 21 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को यह टाइटल मिला है।
भारत को तीसरी बार मिला यह टाइटल
बता दें कि यह 70वीं मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता इजराइल के इलियट में आयोजित की गई थी। जहां कॉम्पिटिशन में भारत की हरनाज कौर ने पहला मुकाम हासिल किया है, और इसके साथ ही मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं। गौरतलब है कि इससे पहले दो बार भारत को इस टाइटल से नवाजा जा चुका है। जह साल 1994 में सुष्मिता सेन ने यह खिताब जीता था। तो वहीं साल 2000 में यह टाइटल लारा दत्ता ने जीता था। वहीं अब तीसरी बार भारत की हरनाज कौर ने यह टाइटल अपने नाम किया है।
The new Miss Universe is…India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
टॉप 3 में रहीं ये हसीनाएं
भारत की हरनाज कौर संधू इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहीं, तो वहीं दूसरे स्थान पर मिस पराग्वे रहीं। मिस साउथ अफ्रीका को इस प्रतियोगिता में तीसरा मुकाम हासिल हुआ है।
View this post on Instagram
कौन हैं हरनाज संधू
भारत के चंडीगढ़ में रहने वाली हरनाज कौर संधु का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। हरनाज कौर फिटनेस और योग लवर हैं। साल 2017 में उन्होने मिस चंडीगढ़ का खिताब भी अपने नाम किया था। वहीं इसके एक साल बाद साल 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया के खिताब से नवाजा गया था। दो प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद हरनाज ने साल 2019 में मिस इंडिया प्रतियोगिता का हिस्सा रहीं। जहां वह टॉप 12 तक जगह बना पाने में कामयाब हुईं थी।
View this post on Instagram
हरनाज को है फिल्मों में इंटरेस्ट
साल 2021 में मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली हरनाज फिल्मों में भी अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। उनके पास दो पंजाबी फिल्में ‘Bai Ji Kuttange’ और ‘Yaara Diyan Poo Baran’ है, जो कि अगले साल रिलीज होने वाली हैं।